scriptसारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो , रैली निकाल कर वोटरों को किया जागरुक | assembly elections: Leave all work, first vote | Patrika News

सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो , रैली निकाल कर वोटरों को किया जागरुक

locationरीवाPublished: Aug 11, 2018 10:52:19 pm

Submitted by:

Rajesh Patel

जिला निर्वाचन अधिकारी के नेतृत्व में शहर में निकली गई मतदाता जागरूकता रैली, मतदाता जागरूकता अभियान को जिला निर्वाचन अधिकारी प्रीति मैथिल ने हरीझंडी दिखाकर शुरुआत की

youth voter

assembly elections: Leave all work, first vote

रीवा. सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो। जनवरी २०१८ वर्ष पूर्ण होने पर मतदाता सूची में नाम दर्ज कराओ। कुछ ऐसे ही स्लोग लिखी हाथ में तख्थियां लिए स्कूलों बच्चों की रैली निकाली गई। रैली में शामिल होकर कलेक्टर सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारियों ने आगमी दिनों में होने वाले विधानसभा चुनाव में बूथ पर पहुंच कर वोट डालने के लिए प्रेरित किया।
कलेक्टर ने की रैली की अगुवाई
मतदाता जागरूकता अभियान को जिला निर्वाचन अधिकारी प्रीति मैथिल ने हरीझंडी दिखाकर शुरुआत की। रैली का शुभारंभ जिला मुख्यालय पर स्थित मार्तण्ड स्कूल परिसर में किया गया। रैली शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मार्तण्ड क्रमांक एक से आरंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए शिल्पी प्लाजा बाजार पहुंची। बाजार से वापस रैली मार्तण्ड स्कूल पहुंचकर समाप्त हुई। रैली में प्रत्येक पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में शामिल कराने की अपील की गई। इस दौरान हर मतदाता से मतदान के समय अपने मताधिकार का प्रयोग अनिवार्य रूप करने के लिए प्रेरित किया गया।
छात्र-छात्राओं ने लगाए नारे
रैली में शामिल छात्र-छात्राओं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं तथा अन्य महिलाओं ने मतदाता जागरुकता के नारे लगाए। रैली का आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग तथा नगर निगम रीवा द्वारा किया गया। रैली में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास तथा नोडल अधिकारी स्वीप नयन सिंह, सहायक संचालक आशीष द्विवेदी, परियोजना अधिकारी तथा पर्यवेक्षक महिला एवं बाल विकास विभागए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षक एवं विद्यार्थी शामिल रहे।
स्कूली बच्चों ने बनाई मानव श्रृंखला
कलेक्ट्रेट के पड़ोस में मार्तण्ड स्कूल परिसर में मतदाता जागरूकता के लिए आसपास स्कूलों से पहुंचे बच्चों ने वोटरों को जागरूकता के लिए मानव श्रृंखला बनाकर संदेश दिए।

भोपाल में राज्य स्तरीय कार्यशाला आयोजित होगी
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रीति मैथिल ने बताया कि दिव्यांगजनों के सुगम निर्वाचन की स्वैच्छिक संस्थाओं की राज्य स्तरीय कार्यशाला 13 अगस्त को भोपाल में आयोजित की जा रही है। उपरोक्त कार्यशाला में एनजीओ समूहों का चयन कर भोपाल भेजा जा रहा है। कलेक्टर ने बताया कि निवेदिता कल्याण समिति मानस नगर रीवा के अध्यक्ष अरूणेश्वर सिंह, गंगा बहुउद्देशीय पर्यावरण संवर्धन एवं संरक्षण संस्थान तिलखन के अध्यक्ष अशोक सिंह, शहीद भगत सिंह समिति पडऱा के अध्यक्ष सुरजीत द्विवेदी भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के प्रोग्रामर विनोद साहू कल्पना कल्याण समिति के अध्यक्ष बीपी सिंह रमाशिव बहुउद्देशीय विकास समिति के अध्यक्ष विजयंत द्विवेदी, मम सांई सेवा समिति की रिचा मिश्रा, तेजस्वनी महिला मण्डल की ज्योति गुप्ता, मंगल युवा कल्याण समिति के सत्येन्द्र सिंह कोईल माता जन सेवा समिति के संकर्षण द्विवेदी उपरोक्त कार्यशाला में शामिल होंगे। राज्य स्तरीय आयोजित कार्यशाला में 13 अगस्त को प्रात: 9 बजे शासकीय सुभाष उच्चतर माध्यमिक विद्यालय 7 नम्बर बस स्टाप भोपाल से संबंधित समूह के प्रतिभागी अपनी उपस्थित दर्ज कराएं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो