scriptराष्ट्र की बागडोर अच्छे हाथों में सौंपे, संभागायुक्त बोले यह करना जरूरी | Assign the reins of the nation to good hands | Patrika News

राष्ट्र की बागडोर अच्छे हाथों में सौंपे, संभागायुक्त बोले यह करना जरूरी

locationरीवाPublished: Apr 21, 2019 09:53:18 am

Submitted by:

Rajesh Patel

शासकीय श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय परिसर में शनिवार को संभागायुक्त एवं एक्सेसिबिलिटी ऑब्जर्वर डॉ. अशोक कुमार भार्गव की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया

Assign the reins of the nation to good hands

Assign the reins of the nation to good hands

रीवा. शासकीय श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय परिसर में शनिवार को संभागायुक्त एवं एक्सेसिबिलिटी ऑब्जर्वर डॉ. अशोक कुमार भार्गव की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित चिकित्सकों एवं मेडीकल कॉलेज एसोसिएशन के सदस्यों को संबोधित करते हुए संभागायुक्त ने कहा कि हमारा लोकतंत्र दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। लोकतंत्र में हम सब मतदाताओं की आस्था है। इस अवसर पर प्रभारी डीन एवं अधीक्षक डॉ. एपीएस गहरवार, विभागाध्यक्ष मेडिसिन विभाग के डॉ. मनोज इंदुलकर, शिशु रोग विभाग की डॉ ज्योति सिंह, डॉ नरेश बजाज आइएमए के सदस्य उपस्थित थे
शित-प्रतिशत मतदान करने करने करें सहयोग
हम अपने कत्र्तव्यों के प्रति जागरूक रहें और लोकतंत्र के महापर्व में मतदान में हिस्सा लें। संभागायुक्त ने कहा कि मतदान के दिन स्वयं मतदान करें एवं अपने साथियों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। साथ ही दिव्यांग मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान कराने में सहयोग करें। राष्ट्र की बागडोर अच्छे हाथों में सौंपने के लिए समझदारी से निर्णय लेना जरूरी है। इस अवसर पर संभागायुक्त ने मतदान करने की शपथ भी दिलाई। स्त्री रोग विभाग की डॉ. कल्पना यादव, सर्जरी विभाग की रचना गुप्ता, नाक, कान व गला विभाग के डॉ. सुरेन्द्र सिंह, डॉ. पंकज चौधरी, सीएमओ डॉ. यत्नेश त्रिपाठी सहित फैकल्टी मेम्बर, शिक्षकगण तथा आइएमए के सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अमरीश मिश्रा ने किया।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर प्रभारी डीन एवं अधीक्षक डॉ. एपीएस गहरवार, विभागाध्यक्ष मेडिसिन विभाग के डॉ. मनोज इंदुलकर, शिशु रोग विभाग की डॉ ज्योति सिंह, डॉ नरेश बजाज, ऑर्थोपेडिक विभाग के डॉ. पीके लखटकिया, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सचिव डॉ. आदित्य तिवारी, एनाटॉमी विभाग के डॉ. पीजी खानवेलकर, बायोकेमिस्ट्री विभाग के डॉ. पीएस बघेल, स्त्री रोग विभाग की डॉ. कल्पना यादव, सर्जरी विभाग की रचना गुप्ता, नाक, कान व गला विभाग के डॉ. सुरेन्द्र सिंह, डॉ. पंकज चौधरी, सीएमओ डॉ. यत्नेश त्रिपाठी सहित फैकल्टी मेम्बर, शिक्षकगण तथा आइएमए के सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अमरीश मिश्रा ने किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो