रीवा

ग्राहक ने फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी पर किया हमला, जानिए क्यों उठाया ये कदम

सिविल लाइन थाने के जान टावर के समीप हुई घटना, पुलिस कर रही जांच

रीवाFeb 02, 2019 / 06:48 pm

Balmukund Dwivedi

Gamblers attack on police team

रीवा। फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में दो लोगों ने कर्मचारी के साथ जमकर मारपीट की। इस दौरान उनके गले से चेन व जेब से रुपए छीनकर आरोपी फरार हो गये। पीडि़त ने शिकायत थाने में दर्ज करवा दी है लेकिन आरोपियों का पता नहीं चल पाया है। सिविल लाइन थाना अन्तर्गत पुलिस लाइन निवासी अमित सिंह गहरवार कॉलेज चौराहे में स्थित इंडिया इन्फोलाईन लिमिटेड में कलेक्शन आफिसर के रूप में पदस्थ है। पीडि़त सांयकाल करीब साढ़े छह बजे पीडि़त के मोबाइल पर फोन कर गाड़ी किश्त जमा करने के लिए कार्यालय के नीचे उन्हें बुलाया गया था। जब वे नीचे गये तो रोहित पटेल अपने दो अन्य साथियों के साथ वहां खड़ा था। आरोपी ने कर्मचारी के साथ गाड़ी खड़ी करवाने की बात पर गाली-गलौज शुरू कर दी। पीडि़त ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी। शोर शराबा सुनकर स्थानीय लोगों ने बीचबचाव किया। इस दौरान आरोपी उनके जेब में रखे किश्त के 18500 रुपए व गले से सोने की चेन खींचकर चंपत हो गये। घटना को लेकर काफी देर तक हंगामा मचा रहा। पीडि़त ने शिकायत थाने में दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों का पता नहीं चल पाया है। गाड़ी किश्त जमा न करने की वजह से आरोपियों की गाड़ी खिंच गई थी जिससे नाराज होकर उन्होंने उक्त घटना को अंजाम दिया है।
लूट के बजाय मारपीट का मामला दर्ज कर पुलिस ने निभाई जिम्मेदारी
इस घटना में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज करने के बजाय साधारण मारपीट का मामला दर्ज कर अपनी जिम्मेदारी पूरी कर ली। आरोपियों ने युवक से न सिर्फ मारपीट की थी बल्कि उससे सोने की चेन व रुपए भी छीन लिये थे जिसकी जानकारी युवक ने अपनी रिपोर्ट में की थी लेकिन पुलिस ने लूट का मामला दर्ज नहीं किया। अधिकारी बार-बार यह कहते हुए नहीं थकते हैं कि लूट में कमी आई हैलेकिन वास्तविकता यह है कि थानों में पुलिस कार्रवाई ही नहीं करती है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.