रीवा

ऑटो चालक ने आरक्षक पर किया हमला, सरेराह की मारपीट

सिटी कोतवाली थाने में आरोपी के खिलाफ दर्ज हुआ मामला, पुलिस ने किया गिरफ्तार

रीवाDec 08, 2018 / 01:22 am

Balmukund Dwivedi

युवक पर हमला

रीवा। वाहन चेकिंग के दौरान ऑटो चालक ने आरक्षक के साथ मारपीट कर दी। सरेराह उक्त घटना से हड़कंप मच गया। हालंाकि पुलिस ने तत्काल आरोपी को काबू कर उसे थाने पहुंचा दिया। घटना सिटी कोतवाली थाने के धोबिया टंकी की है। यातायात थाने में पदस्थ आरक्षक अनंतराम तिवारी धोबिया टंकी के समीप ड्यूटी कर रहे थे और यातायात व्यवस्था का संचालन करवा रहे थे।उसी दौरान सवारी लेकर आये चालक ने ऑटो को सड़क में खड़ा कर दिया जिससे जाम लगने लगा। यह देखकर आरक्षक, ऑटो के पास पहुंचे और ओव्हरलोड ऑटो होने पर चालक गाड़ी थाने ले कर चलने को बोला तो आरोपी चालक गाली-गलौज करने लगा।
वायरलेस सेट पर बीट को सूचना दी
आरक्षक ने तत्काल वायरलेस सेट पर अस्पताल चौराहा बीट को सूचना दी जिस पर आरक्षक भगवानशरण मिश्रा व आरक्षक राकेश वर्मा आ गये। आरक्षक जैसे ही गाड़ी लेकर थाने चलने को हुए तो आरोपी चालक ने उनके साथ मारपीट कर दी। अचानक हुई इस घटना से अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से आरोपी को काबू किया और उसे थाने ले गये। आरक्षक की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सड़क में आवागमन बाधित करने, शासकीय कार्य में बाधा व मारपीट का मामला दर्ज किया है। आरोपी की पहचान सोनू उर्फ समरजीत कोरी (२३) निवासी डीही थाना गोविन्दगढ़ के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया।
न परमिट, न बीमा, सवारी बैठी 12
उक्त ऑटो में चालक यात्रियों की जान दांव में लगाकर सवारियां ढो रहा था। जिस समय आरक्षक ने ऑटो को रोका तो उसमें 12 सवारियां बैठी हुई थी। पुलिस के पहुंचने पर सवारियां वहां से चली गई। वहीं आटो का परमिट व बीमा नहीं था और न ही चालक ने मौके पर कोई दस्तावेज पेश किये है। आरोपी चालक वर्दी भी नहीं पहने हुए था।
मामला दर्ज कर ऑटो जब्त
राजकुमार मिश्रा, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली ने बताया कि यातायात थाने के आरक्षक के साथ धोबिया टंकी के समीप ऑटो चालक ने मारपीट की थी जिसमें आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसका ऑटो जब्त कर लिया है। ऑटो चालक के पास कोईदस्तावेज नहीं थे। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Home / Rewa / ऑटो चालक ने आरक्षक पर किया हमला, सरेराह की मारपीट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.