दोनों ओर खड़ेे थे वाहन, देखते ही देखते लग गया जाम
दरअसल इस मार्ग में स्थित मंदिर के समीप सड़क के बाई ओर एटीएम बूथ में रुपए डालने वाली एसआईएस कंपनी का वाहन खडा हुआ था जिससे उतरकर कर्मचारी रुपए डालने गए थे। सड़क के दूसरी ओर आटो खड़े हुए थे। इस छोटी सी लापरवाही ने सड़क में यातायात पूरी तरह से रोक दिया। दस पन्द्रह मिनट के लिए नहीं बल्कि पूरे डेढ़ घंटे तक वाहनों के पहिये यहां थमे रहे। चिलचिलाती धूप में कछुआ चाल से लोग किसी तरह से जाम से निकलने का प्रयास करते रहे। यहां तक कि मोटर साइकिलों को भी इस जाम से निकलने में करीब आधे घंटे का समय लग गया। हैरानी की बात तो यह है कि इस दौरान कोई भी पुलिसकर्मी जाम खुलवाने के लिए नजर नहीं आया।
दरअसल इस मार्ग में स्थित मंदिर के समीप सड़क के बाई ओर एटीएम बूथ में रुपए डालने वाली एसआईएस कंपनी का वाहन खडा हुआ था जिससे उतरकर कर्मचारी रुपए डालने गए थे। सड़क के दूसरी ओर आटो खड़े हुए थे। इस छोटी सी लापरवाही ने सड़क में यातायात पूरी तरह से रोक दिया। दस पन्द्रह मिनट के लिए नहीं बल्कि पूरे डेढ़ घंटे तक वाहनों के पहिये यहां थमे रहे। चिलचिलाती धूप में कछुआ चाल से लोग किसी तरह से जाम से निकलने का प्रयास करते रहे। यहां तक कि मोटर साइकिलों को भी इस जाम से निकलने में करीब आधे घंटे का समय लग गया। हैरानी की बात तो यह है कि इस दौरान कोई भी पुलिसकर्मी जाम खुलवाने के लिए नजर नहीं आया।
थाना प्रभारी भी जाम में फंसे
कुछ देर बाद जनेह थाना प्रभारी अपने शासकीय वाहन से गुजरे। कुछ देर वे जाम में फंसे रहे लेकिन बाद में उन्होंने जाम खुलवाने का प्रयास किया। किसी तरह अपने वाहन को जाम से निकालने में कामयाब हो गए लेकिन समस्या यथावत रही। हैरानी की बात तो यह है कि यातायात थाने की क्रेन भी जाम में फंसी थी और उसके अंदर बैठे कर्मचारी सायरन बजाते जाम खुलवाने के लिए जूझते नजर आए। एटीएम में रुपए डालने वाली कंपनी के वाहन और आटो की लापरवाही ने डेढ़ तक लोगों को जाम में जूझने को मजबूर कर दिया। एक तरफ आसमान से आग उगलती सूर्य की किरणें और दूसरी ओर रीवा की सड़कों पर लगने वाला जाम लोगों को तकलीफ दे रहा था।
कुछ देर बाद जनेह थाना प्रभारी अपने शासकीय वाहन से गुजरे। कुछ देर वे जाम में फंसे रहे लेकिन बाद में उन्होंने जाम खुलवाने का प्रयास किया। किसी तरह अपने वाहन को जाम से निकालने में कामयाब हो गए लेकिन समस्या यथावत रही। हैरानी की बात तो यह है कि यातायात थाने की क्रेन भी जाम में फंसी थी और उसके अंदर बैठे कर्मचारी सायरन बजाते जाम खुलवाने के लिए जूझते नजर आए। एटीएम में रुपए डालने वाली कंपनी के वाहन और आटो की लापरवाही ने डेढ़ तक लोगों को जाम में जूझने को मजबूर कर दिया। एक तरफ आसमान से आग उगलती सूर्य की किरणें और दूसरी ओर रीवा की सड़कों पर लगने वाला जाम लोगों को तकलीफ दे रहा था।