रीवा

तहसील में घुसकर भृत्य को पीटा, मूकदर्शक बना रहा अमला

मऊगंज तहसील कार्यालय में हुई घटना, जमीन घोटाले में बयान देने पर आरोपी के पुत्र ने पीटा

रीवाFeb 01, 2019 / 06:16 pm

Shivshankar pandey

beaten the servant In the tehsil

रीवा। तहसील कार्यालय में घुसकर आरोपी ने भृत्य के साथ जमकर मारपीट की। इस दौरान साथी स्टाफ मूकदर्शक बनकर तमाशा देखता रहा। लापता महिला की जमीन की रजिस्ट्री मामले में बयान देने पर आरोपी ने उक्त वारदात को अंजाम दिया है। मामला मऊगंज तहसील कार्यालय का है। यहां पदस्थ भृत्य राजेन्द्र दुबे गुरुवार की दोपहर कार्यालय में काम कर रहे थे। उसी दौरान पुष्पराज जायसवाल पहुंच गया। उसने उक्त भृत्य को खींचकर बाहर निकाला और कार्यालय में ही उसके साथ जमकर मारपीट की।
आरोपी मौके से फरार
इस दौरान घटना से अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। शोर-शराबा सुनकर स्थानीय लोग एकत्र हो गये जिस पर आरोपी मौके से फरार हो गया। विवाद के समय पूरा स्टाफ मूकदर्शक बना रहा। पीडि़त ने इस पूरे मामले की शिकायत तहसीलदार से करने का प्रयास किया लेकिन वे कार्यालय में मौजूद नहीं थे। वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी लापता महिला की जमीन की फर्जी तरीके से रजिस्ट्री के आरोपी हरिशंकर जायसवाल का पुत्र बताया जा रहा है। पुलिस द्वारा नोटिस देने पर पीडि़त ने थाने में आरोपियों के खिलाफ बयान दिया था जिससे नाराज होकर उसने उक्त वारदात को अंजाम दिया है। तहसील कार्यालय के अंदर इस तरह की घटना खुद कार्यालय में अराजकता की पोल खोल रहा है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.