रीवा

चंद मिनटों में दो बाइक चोरी, जानिए क्यों सबसे ज्यादा यहां होती हैं बाइक चोरियां

प्रतिदिन चोरी हो रही है गाडिय़ां और पुलिस अपराध कायम करने के अलावा कुछ नहीं कर पा रही

रीवाMar 19, 2019 / 01:06 am

Balmukund Dwivedi

Bike theft in Rewa city

रीवा. शहर में बाइक चोरी की वारदातें नासूर बन गई है। हालत यह है कि प्रतिदिन गाडिय़ां चोरी हो रही है और पुलिस अपराध कायम करने के अलावा कुछ नहीं कर पा रही है। वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोहों तक पुलिस नहीं पहुंच पा रही है। सोमवार को चोरों ने एक स्थान से दो गाडिय़ां पार कर सनसनी फैला दी। संदीप तिवारी पिता संतोष सोमवार की सांयकाल करीब चार बजे अपनी बाइक क्र. एमपी 17 एमएच 3771 में सवार होकर सिरमौर चौराहा के रमागोविन्द पैलेस में कोचिंग सेंटर पढऩे आया था। छात्र ने अपनी बाइक बाहर पार्किंग में खड़ी कर दी थी। कोचिंग पढ़कर जब वह वापस लौटा तो उसकी बाइक गायब थी। उसी दौरान चोरों ने परिसर से ही राकेश सोंधिया की बाइक क्र. एमपी 17 एमएल 0450 को पार कर दिया। चंद मिनटों में दो गाडिय़ां चोरी होने से हड़कंप मच गया। पीडि़तों ने घटना की सूचना पुलिस को दी जिस पर पुलिस ने वायरलेस सेट पर सभी थानों को सूचना भिजवाई। हालांकि चोरी गई गाडिय़ों का पता नहीं चल पाया। शहर से प्रतिदिन तीन से चार बाइकें चोरी हो रही है। लाख प्रयास के बाद भी पुलिस इन घटनाओं को नहीं रोक पा रही है। हाल ही में बिछिया पुलिस ने बाइक चोरों की गैंग को पकड़ा था जिनके कब्जे से आधा दर्जन बाइक सहित दर्जन भर से अधिक कटी हुई गाडिय़ां जब्त हुई थी।
काम्पलेक्स में वाहनों की सुरक्षा शून्य
शहर में दर्जनभर से अधिक बड़े काम्पलेक्स है जिनमें काफी संख्या में कोचिंग, कम्प्यूटर सेंटर सहित अन्य संस्थान चल रहे हैं। हर माह लाखों का किराया वसूल करने वाले काम्पलेक्स के संचालक वाहनों की सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं किये है। इन काम्पलेक्सों के बाहर आधा सैकड़ा से अधिक गाडिय़ां खड़ी रहती है जो चोरों के लिए सबसे आसान टारगेट होती है। रमागोविन्द पैलेस, जॉन टावर, शिल्पी प्लाजा, तानसेन काम्पलेक्स, गांधी काम्पलेक्स शामिल है। इन्हीं स्थानों से सबसे अधिक गाडिय़ां चोरी होती है।

Home / Rewa / चंद मिनटों में दो बाइक चोरी, जानिए क्यों सबसे ज्यादा यहां होती हैं बाइक चोरियां

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.