script

बाइक चोर गिरोह पकड़ाया, चोरी की छह बाइकें बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार, जानिए कैसे करते थे वारदात

locationरीवाPublished: Sep 18, 2018 07:14:13 pm

Submitted by:

Balmukund Dwivedi

विशेष दस्ता व सिविल लाइन पुलिस ने चोरी के संदेही को मुखबिर की सूचना पर पकड़ा

Bike Thieves Gang Arrested

Bike Thieves Gang Arrested

रीवा. शहर में बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह को पुलिस ने पकड़ा है। चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से आधा दर्जन बाइकें बरामद की गई है। विशेष दस्ता व सिविल लाइन पुलिस ने चोरी के संदेही को रविवार रात मुखबिर की सूचना पर पकड़ा था जिसके पास से चोरी की बाइक बरामद हुई थी। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो उससे एक बड़े बाइक चोर गिरोह का खुलासा हो गया। पुलिस ने गिरोह के तीन अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से चोरी की 6 बाइकें बरामद की है। पकड़े गये आरोपियों में प्रियांशू शुक्ला 23 वर्ष निवासी खरहरी थाना सगरा, इरफान उर्फ बौरा खान 18 वर्षनिवासी खुटेही, शिवशंकर चतुर्वेदी 29 वर्षनिवासी मानस नगर, पंकज गुप्ता निवासी पुष्पराज नगर थाना सिटी कोतवाली है। पकड़े गये आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले अन्य आरोपियों के संबंध में जानकारी जुटा रही है।उक्त आरोपियों ने बाइक चुराने के बाद उसे बेंचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहे थे। आरोपियों का पुराना आपराधिक रिकार्ड भी है जिसके संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। उक्त गिरोह का खुलासा करने वाले विशेष दस्ता टीम के प्रभारी अखिलेश्वर सिंह, प्रधान आरक्षक अभयराज सिंह, आरक्षक महेन्द्र पाठक, आरक्षक श्यामलाल पाठक, द्वारिका पटेल, पवन पाठक, मकरध्वज तिवारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
चोर गिरोह का पर्दाफाश, चार घटनाओं का खुलासा
शहर में चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस की नींद उड़ाने वाले गिरोह का खुलासा हुआ है। पुलिस ने नाबालिग सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। आरोपियों ने शहर में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित विशेष दस्ता की टीम ने संदेह के आधार पर बब्बू इलियास खान 29 वर्षनिवासी दादर थाना चोरहटा को रविवार की रात गिरफ्तार किया था। उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो आरोपी ने चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली। पकड़े गये आरोपी की घर की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से सोने के जेवरात बरामद हुए। आरोपी के घर में ही 1.90 किलोग्राम गांजा भी बरामद हुआ जिसे आरोपी बिक्री के लिए रखे थे।आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने वारदात मेें शामिल नाबालिग को पकड़ा है। आरोपियों ने चोरी की चार वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।उनसे चाणक्यपुरी में हुई चोरी के जेवर बरामद हुए है। उक्त आरोपियों से चोरी का अन्य माल बरामद करने का प्रयास कर रही है। यह गिरोह काफी समय से नकबजनी की वारदातों को अंजाम दे रहा है। आरोपी शातिर बदमाश है और उसके खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज है। उसने पहले भी कई वारदातों को अंजाम दिया है। उन्होंने शहर में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले कई अन्य गिरोह के संबंध में अहम जानकारियां दी है जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
चोरों ने दो स्थानों में दिया वारदात को अंजाम
शातिर चोरों की मंडली ने दो अलग-अलग स्थानों में वारदातों को अंजाम देकर सनसनी फैला। पीडि़तों ने शिकायत थाने में दर्ज करवा दी है जिस पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। विवि थाना अन्तर्गत बजरंग नगर में शातिर चोर गिरोह ने सूने घर को निशाना बनाया है। दुर्गाचरण सिंह 13 सितंबर को अपने घर में ताला बंद करके बाहर चले गये थे। इस दौरान उनके सूने घर में चोरों की नजर पड़ गई। ताला तोड़कर चोर अंदर दाखिल हुए और बड़े आराम से घर में रखे सोने व चांदी के जेवरात लेकर चंपत हो गये। इस दौरान किसी को भी घटना की भनक लग पाई। वापस आने पर पीडि़त को चोरी का पता चला। घर के अंदर सारा सामान बिखरा था। उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी स्थानीय थे जिनको घर की पूरी जानकारी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

ट्रेंडिंग वीडियो