scriptelection 2019 : भाजपा की आंधी में तितर-बितर हो गईं पार्टियां, बसपा सहित 21 प्रत्याशियों की जमानत जब्त | BJP busted in the storm, secured bail of 21 candidates including BSP | Patrika News

election 2019 : भाजपा की आंधी में तितर-बितर हो गईं पार्टियां, बसपा सहित 21 प्रत्याशियों की जमानत जब्त

locationरीवाPublished: May 24, 2019 01:46:55 pm

Submitted by:

Rajesh Patel

लोकसभा चुनाव में एक बार फिर भाजपा ने प्रचंड जीत हासिल की है। रीवा के इतिहास में अब तक सबसे बड़ी जीत है।मतगणना स्थल पर चौथे राउंड में ही कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ तिवारी स्ट्रांग रूम छोड़ कर घर चले गए थे घर

loksabha chunav

loksabha chunav

रीवा. लोकसभा चुनाव में एक बार फिर भाजपा ने प्रचंड जीत हासिल की है। रीवा के इतिहास में अब तक सबसे बड़ी जीत है। मतगणना स्थल पर भाजपा प्रत्याशी के जीत का अंतर देख मतगणना स्थल पर तीसरे राउंड से ही अन्य दलों के एजेंट और उम्मीदवार तितर-बितर हो गए। लोकसभा चुनाव में वर्ष 2014 की तरह भाजपा की ऐसी आंधी चली कि राजनीतिक पार्टियां तितर बितर हो गई। कांग्रेस ने तो जैसे-तैसे जमानत बचा ली। बसपा सहित 21 उम्मीदवारों की जमानत तक नहीं बची।
हर राउंड में 10-20 हजार की बढ़त, भाजपा 312345 वोट से जीती
शासकीय इंजीनियरिंग कालेज ग्राउंड में मतगणना स्थल पर सुबह 7 बजे काउंटिंग शुरू होते ही पहले ही राउंड में भाजपा प्रत्याशी जनार्दन मिश्र 30564 वोट मिले जबकि निकटतम प्रबंधक कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ नाथ तिवारी को 15325 वोट मिले बसपा को 5552 वोट ही मिले हैं दूसरे राउंड में भी भाजपा 31, 476वोट से आगे रही जबकि तीसरे राउंड में भाजपा के बढ़ कर 95, 564 हो गए, इस राउंड में कांग्रेस को 45451 मत ही मिले। हर राउंड में 10 से 20 हजार वोट बढ़त बना ली। दो गुने की लीड देख कांग्रेस प्रत्याशी मंदिर की शरण में चले गए। मंदिर से लौटने के बाद भी जीत का अंतर बढ़ता ही जा रहा था। चौथे राउंड में ही कांग्रेसी प्रत्याशी मतगणना स्थल छोडक़र घर चले गए। दोपहर तक छठे चरण की गणना पूरी हो चुकी थी। छठवें राउंड में ही भाजपा को 181724 वोट मिले। जबकि कांग्रेस को 66274 मत ही मिले थे।
भाजपा के जीत का अंतर देख तितर-वितर हुए एजेंट
भाजपा प्रत्याशी जनार्दन मिश्र के जीत का अंतर जैसे ही एक लाख हुआ कि सारी पार्टियों के एजेंट तितर-बितर हो गए। फाइनल राउंड में भाजपा प्रत्याशी 483684 वोट मिले। जबकि निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के सिद्धार्थ तिवारी को 270938 मत ही मिले। बसपा एक लाख का आंकडा नहीं छू पायी। बसपा सहित 21 दलों एवं निर्दलीय की जमानत जब्त हो गई।
21 राउंड में पूरी हुई गणना
सुबह 7 बजे काउंटिंग शुरू हो गई। ज्यादातर विधानसभा में 18 राउंड की गणना हुई। जबकि मनगवां में 21 राउंड की गणना पूरी होने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने सबसे अधिक 57.61 प्रतिशत वोट पाने वाले भाजपा प्रत्याशी जर्नादन मिश्र को विजयी घोषित किया और प्रमाण-पत्र दिए। कांग्रेस ने जैसे-जैसे जमानत बचाने में कामयाब रही। शेष पार्टियों के उम्मीदवारों की जमानत तक नहीं बची। दरअसल मतगणना में पड़े कुल मत का 16.9 प्रतिशत वोट उम्मीदवार को पाना चाहिए। लेकिन, बसपा भी 9.99 प्रतिशत वोट पाकर सिमट गई।

किसे मिले कितने वोट
गिरजेश ङ्क्षसह 10453, जर्नादन मिश्र 583745, विकास ङ्क्षसह पटेल 91126, सिद्धार्थ नाथ तिवारी 270938, अरुण सतनामी 3756, अरुण गौतम 1672, छोटू कोल 1158, बद्री प्रसाद कुशवाहा 2656, महेन्द्र कुमार तिवारी 1325, राम गोपाल ङ्क्षसह 4982, रीता त्रिपाठी 3032, शकुंतला मिश्र 3719, शिवकुमार मिश्र 3860, सियाशरण केवट 5695, सुनीत पांडेय 5555, सुभ्रांशू द्विवेदी 2593, अखिलेश साकेत 4798, देवेन्द्र कुमार मिश्र 1909, ब्रह्मदत्त मिश्र 1878, रामकलेश साकेत 828, सनत कुमार 866, सुशील मिश्र 2891 वोट मिले।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो