script

इस विधानसभा में बढ़ा जल संकट, नहरों में सुधार और सिंचाई के संसाधन बढ़ाने धरने बैठे भाजपा विधायक

locationरीवाPublished: Jun 08, 2019 04:10:58 pm

Submitted by:

Rajesh Patel

मऊगंज विधायक ने राज्यपाल को संबोधित अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा छह सूत्रीय ज्ञापन

BJP legislator sitting in front of improving canals in assembly

BJP legislator sitting in front of improving canals in assembly

रीवा. जिले के मऊगंज विधानसभा क्षेत्र में पेयजल और सिंचाई का संकट गहरा गया है। जलाशयों के सीपेज होने के चलते भीषण गर्मी में क्षेत्र के छोटे-बड़े मिलाकर 21 से अधिक डैम सूख गए हैं। ज्यादातर डैम अधूरे व घटिया निर्माण के चलते सीपेज है। जिससे पानी का ठहराव नहीं हो पा रहा है। जलस्तर घटने से पूरे क्षेत्र में पानी के लिए हाहाकार मचा है।
असिंचित एरिया में सिंचाई का साधन बढ़ाने उठाई मांग
भारतीय जनता पार्टी के विधायक प्रदीप पटेल ने ग्रामीणों और किसानों की शिकायत पर जल संसाधन विभाग को जलस्रोत की मरम्मत कराने के साथ ही अधूरे डैम को पूरा करने के लिए आवेदन दिया था। इसके बाद भी न तो माइनर में पानी छोड़ा गया और न ही क्षेत्र में जर्जर हो चुके डैम की मरम्मत चालू की गई। विधायक ने मऊगंज क्षेत्र में शत प्रतिशत सिंचित एरिया बनाने के लिए राज्यपाल को संबोधित अनुविभागीय अध्ािकारी को ज्ञापन सौंपा है। मऊगंज में प्रदर्शन के दौरान सैकड़ो की संख्या में क्षेत्रीय किसान और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद हैं।
जलाशय-डैम में सीपेज के चलते बढ़ी परेशानी, पेयजल संकट बरकरार
मऊगंज और हनुमना क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक नहर विभाग ेन जलाशलय और डैम का निर्माण कराया है। जलाशयों के निर्माण घटिया होने के चलते सीपेज हो गया है। जिससे गर्मी आने तक पानी कम हो जाता है। कई जलाशय सूख गए हैं। जिससे आस-पास के गांवों का जलस्तर नीचे खिसक गया है। 50 से 80 फीट तक जलस्तर घटने के चलते हैंडपंप भी पानी देना छोड़ दिए हैं। जिससे ग्रामीणों के सामने पेयजल संकट खड़ा हो गया है।
विधायक की यह हैं प्रमुख मांगे
मऊगंज विधानसभा के सभी जलाशयों को ठीक कराया जाए, जिससे जलस्तर बना रहे।
क्षेत्र को 100 प्रशित सिंचाई की व्यवस्था एवं सिंचाई योजनाओं की अनियमितताओं की जांच की जाए।
क्षेत्र की नहरों की लाइनिंग का काम तत्काल कराया जाए।
असिंचित एरिया के लिए नहरों का प्लान तैयार किया जाए।
मऊगंज एरिया में अंतर्गत बांध व नहरों से डूब प्रभावित क्षेत्र के किसानों को तत्काल मुआवजा दिया जाए।
सिंचाई विभाग से संबंधित ऑफिस मऊगंज में ही स्थापित रखे सभी कर्मचारी व अधिकारी मुख्यालय पर निवास रत रहें।

ट्रेंडिंग वीडियो