scriptरीवा में BJP विधायक के बिगड़े बोल, OBC वर्ग कर्मचारी को किया अपमानित | BJP MLA snapped in Rewa, insulted this OBC class employee | Patrika News

रीवा में BJP विधायक के बिगड़े बोल, OBC वर्ग कर्मचारी को किया अपमानित

locationरीवाPublished: Jul 14, 2020 04:16:01 pm

Submitted by:

Rajesh Patel

ओबीसी संगठनों ने संयुक्तरूप से मुख्यमंत्री को संबोधित जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर कार्रवाई की उठाई मांग

 BJP MLA snapped in Rewa, insulted this OBC class employee

BJP MLA snapped in Rewa, insulted this OBC class employee

रीवा. जिले के देवतालाब विधायक गिरीश गौतम की तानाशाही से नाराज ओबीसी के विभिन्न संगठनों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने भाजपा विधायक पर पिछड़े वर्ग के कर्मचारी को अपमानित किए जाने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। पदाधिकारियों ने भाजपा के बेलगाम विधायक समेत आरोपी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान पदाधिकारियों ने आरोप लगाए कि विधायक पहले भी कर्मचारियों के साथ कर चुके हैं मारपीट
गंगेव ब्लाक में विधायक के बिगड़े बोल
मध्य प्रदेश कुर्मी क्षत्रिय समाज, ओबीसी महासभा, सरदार सेना आदि संगठनों के पदाधिकारी लामबंद होकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। संगठन के पदाधिकारियों ने ज्ञाापन देकर बताया कि गत ११ जुलाई को गंगेव ब्लाक मुख्यालय पर कार्यक्रम के दौरान ब्लाक में पदस्थ पिछड़े वर्ग के कर्मचारी बसंत पटेल को भाजपा नेताओं ने अपशब्दों का प्रयोग किया है। संगठन के पदाधिकारियों ने देवतालाब विधायक समेत अपशब्दों का प्रयोग करने वालों के खिलाफ नारेबाजी की और पद्रर्शन किया।
विधायक ने एएओ को जेड बनाने दी चेतावनी
देवातलाब विधायक ने एएओ को कहा कि दस दिन के भीतर जेड बना दूंगा। मंच पर मौजूद तिवनी के पूर्व सरपंच मुनीन्द्र तिवारी ने भी पिछड़े वर्ग के कर्मचारी पर अपशब्दों का प्रयोग कर समाज को अपमानित किया है। ओबीसी संगठनों के पदाधिकारियों ने कहा कि भाजपा नेताओं के इस हरकत से पिछड़े समाज को ठेस पहुंचा है। विधायक समेत आरोपी नेताओं के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

इन्होंने सौंपा ज्ञापन
ज्ञापन के दौरान ओबीसी संगठनों के दिनेश, डॉ पुष्पराज सिंह, ओबीसी पप्पू कनौजिया, रामकुशल यादव, दिनेश डायमंड, सुखेन्द्र जायसवाल, ओबीसी अरुण, ओबीस अशोक कुमार सहित दिलीप कुशवाहा, किरण पटेल, राजेश जायसवाल, संदीप सोनी सहित अन्य मौजूद रहे।

तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
ओबीसी संगठन के पदाधिकारियों ने ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग उठाई है। कलेक्ट्रेट गेट पर ज्ञापन लेने की औपचारिकता नायब तहसीलदार यतीश शुक्ला ने की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो