रीवा

रीवा में भाजपा विधायकों ने शुरू किया धरना…

मऊगंज विधायक के बाद अब गुढ़ विधायक भी धरने पर बैठे

रीवाJun 19, 2019 / 12:38 pm

Mahesh Singh

BJP MLAs in Rewa started dharna

रीवा. रीवा जिले के भाजपा विधायकों ने शासन-प्रशासन द्वारा जनता की आवाज नहीं सुनने और जन समस्याओं का निराकरण नहीं करने के कारण धरना शुरू किया है। पहले मऊगंज के भाजपा विधायक प्रदीप पटेल लगातार धरना देकर जनसमस्याओं के निराकरण की मांग कर रहे थे अब गुढ़ विधायक नागेन्द्र सिंह ने भी धरना शुरू कर दिया। गुढ़ के भाजपा विधायक ने कंपनियों में स्थानीय लोगों को रोजगार देने की मांग उठाई है।
क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर विधायक नागेन्द्र सिंह ने गुढ़ बदवार मोड़ में धरना दिया। विधायक ने मांगों की ओर प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराया। इस दौरान भाजपा विधायक ने कहा कि सीएसआर मद का उपयोग चयनित निर्माण कार्यों के क्रियान्वयन में होना चाहिए। रीवा जिले में स्थापिता उद्योगों में स्थानीय युवकों को हरहाल में साठ फीसदी रोजगार उपलब्ध करवाया जाए।
सांसद के नेतृत्व में होगा बड़ा आंदोलन
विधायक नागेन्द्र सिंह ने कहा कि समस्याओं के निदान में यदि हीलाहवाली बरती गई तो सांसद के नेतृत्व में सभी विधायक प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष अरुण सिंह, गोविन्दगढ़ मंडल अध्यक्ष अलखमुनि तिवारी, रायपुर कर्चुलियान अध्यक्ष डा. राघवेन्द्र द्विवेदी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
विधायक ने ये मांगेे उठाई
-बदवार से सीतापुर मार्ग की जर्जर हालत में हैं जिसकी मरम्मत कराई जाए।
-बदवार, तमरा, पहाड़ी सहित अन्य गांवों में पेयजल संकटका निदान हो।
-सौर्य ऊर्जा पॉवर प्लांट के सीएसआर मद से गुढ़ विधानसभा क्षेत्र के अधूरे कार्यों को पूर्ण कराया जाए।
-स्थानीय बेरोजगार युवकों को 60 फीसदी रोजगार मुहैया कराया जाए।
-प्रधानमंत्री आवास योजना के बचे हुए हितग्राहियों को भवन दिलाया जाए।
-आदिवासियों को राजस्व भूमि का पट्टा प्रदान दिया जाए।
-बिजली की कटौती बंद हो और नियमित आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.