scriptयुवक-युवतियों ने दिया परिचय | The introduction by the genders | Patrika News

युवक-युवतियों ने दिया परिचय

locationटोंकPublished: Sep 11, 2016 11:48:00 pm

Submitted by:

pawan sharma

डिग्गी. अखिल भारतीय श्रीटांक समाज महासभा टोंक-देवली-मालपुरा के तत्वावधान में चल रहे दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत रविवार को समाज के युवक-युवतियों ने परिचय दिया।

tonk

डिग्गी में टांक समाज के युवक-युवती परिचय सम्मेलन में अतिथियों का सम्मान करते समिति पदाधिकारी।

डिग्गी. अखिल भारतीय श्रीटांक समाज महासभा टोंक-देवली-मालपुरा के तत्वावधान में चल रहे दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत रविवार को समाज के युवक-युवतियों ने परिचय दिया। 

समारोह में अतिथि पूर्व केन्द्रीय अध्यक्ष गौतम टांक ने कहा कि महिलाओं को जागरूक करने के प्रयास किए जाने चाहिए।
 पूर्व महामंत्री बजरंगलाल टांक ने समाज विकास के लिए सभी को एकजुट रहने आवश्यकता जताई।

 सचिव मनोज टांक ने बताया कि समारोह के दौरान प्रतिभाओं एवं भामाशाहों का सम्मान किया गया।

 साथ ही टोंक-मालपुरा को पृथक क्षेत्र बनाने पर विचार किया गया।
 इस अवसर पर संरक्षक मनोहरसिंह टांक, अध्यक्ष जगदीशप्रसाद टांक, महामंत्री भंवरलाल, कोषाध्यक्ष रतन लाल, संयोजक शंकर लाल, गुलाब चन्द भी मौजूद थे। 

सम्मान समारोह पर की चर्चा

टोंक. सर्व ब्राह्मण महासभा की बैठक रविवार को पटेल सर्किल स्थित कार्यालय में जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में हुई।
 इसमें महासभा की ओर से 25 सितम्बर को होने वाले प्रतिभावान सम्मान समारोह पर चर्चा की गई।

मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव बद्रीनारायण शर्मा ने समारोह की तैयारियों पर चर्चा की। 

बैठक में प्रधान संरक्षक शम्भूदयाल शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमाशंकर उपाध्याय, डॉ. प्रेमशंकर शर्मा, विष्णु बाबू, बृजराज स्नेही आदि ने विचार व्यक्त किए।
मिटाएंगे कुरीतियां

यादव समाज में फैली कुरीतियों को मिटाया जाएगा।

 इसके अलावा समाज के युवाओं की ओर से रक्तदान शिविर भी लगाया जाएगा।

 इसके निर्देश समाज के प्रदेशाध्यक्ष महेन्द्र यादव ने युवा महासभा के जिलाध्यक्ष मनराज यादव को दिए हैं। 
प्रदेशाध्यक्ष से मिलने गए यादव युवा महासभा के प्रतिनिधि मण्डल ने कई बिंदुओं पर चर्चा की।

 प्रदेशाध्यक्ष ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने को कहा। प्रतिनिधि मण्डल में संरक्षक पूरणसिंह यादव, रवि यादव, प्रेम, बनवारी, बद्री आदि शामिल थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो