script

धारा 370 खत्म किए जाने पर निकाला जुलूस, पटाखे फोड़, मिठाई बांटीे

locationरीवाPublished: Aug 08, 2019 05:14:16 pm

Submitted by:

Anil kumar

धारा 370 खत्म किए जाने पर निकाला जुलूस, पटाखे फोड़, मिठाई बांटीे

 BJP workers celebrate happiness

BJP workers celebrate happiness

रीवा/मनगवां. भाजपा के मंडल मनगवां द्वारा धारा 370 खत्म होने के उपलक्ष्य में जुलूस निकाला गया। दुर्गा मंदिर से कार्यकर्ता ढोल नगाड्े के साथ जुलूस निकाला एवं मिठाइयां बांटी तथा अतिशबाजी भी की गई। जुलूस इलाहाबाद तिराहा होते हुए दुर्गा मंदिर पहुंच जहां सभा हुई। सभा को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष संजय द्विवेदी ने कहा कि यह साहसिक निर्णय है। जिला कार्य परिषद के सदस्य जगजीवन लाल तिवारी ने कहा कि धारा 370 जो 70 वर्षो में कश्मीर का नासूर बना था उसको समाप्त करके राष्ट्रहित में कार्य किया गया है। इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से गणेश सिंह, सत्रुधन द्विवेदी, नरेंद्र गुप्ता, मन्नूलाल गुप्ता, अशोक गुप्ता, अरुणेंद्र मिश्रा, विनोद नामदेव, राजेन्द्र जोगी, केदार जायसवाल, भागवत द्विवेदी, लक्ष्मीकांत शर्मा, कमलेश बंसल, अशोक बंसल, गुलजार अंसारी, पुष्पा मिश्रा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
भारत माता के लगाए जयकारे, निकाली रैली
खटखरी. केन्द्र सरकार द्वार कश्मीर में धारा ३७० हटाए जाने पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। इस दौरान भारत माता के जयकारे के साथ रैली निकाली। कार्यकर्ताओं ने इसे ऐतिहासिक कदम बताया। इस दौरान श्रीकांत गुप्ता, रज्जन पटेल, शुभम सिंह, प्रदीप केशरी, प्रदीप गुप्ता, आनंद मिश्र, अर्चना गुप्ता, ज्योति शर्मा, प्रतिमा तिवारी आदि मौजूद रहे।
मनिकवार में भी मनाया गया जश्न
मनिकवार. धारा 370 एवं 35ए कश्मीर से हटाने पर सेवानिवृत्त फौजी राजेश सिंह बघेल के नेतृत्व में जश्न मनाया गया। युवाओं द्वारा पटाखे फोड़े गए और मिठाई बांटी गई। कार्यक्रम में डॉ.स्वदीप सिंह गहरवार, अखिलेश तिवारी, विक्रम सिंह बघेल, विनोद कुमार सोनी, विक्रम विश्वकर्मा, सुखेंद्र जायसवाल, अमर गुप्ता, कमलेश कुशवाहा, दीपांशु गुप्ता, प्रमोद तिवारी, राहुल गुप्ता, मंजू गुप्ता, मोहित गुप्ता, कमलदास सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
अधिवक्ताओं ने मनाया जश्न
जम्मू कश्मीर से 370 समाप्त करने पर गुढ़ तहसील में अधिवक्ताओं ने मिठाई बांटकर जश्न मनाया। अधिवक्ता संघ अध्यक्ष एड. अशोक चतुर्वेदी ने कहा कि जम्मू कश्मीर, भारत का अभिन्न अंग है। भारत ने एक इतिहास रचा हैं जिसका हम सभी स्वागत करते हंै। इस अवसर उमेश कुमार मालवीय, एसके पाण्डेय, प्रभाकर पाण्डेय, दिलीप मिश्रा, बृजेश चतुर्वेदी, सीपी मिश्रा, मनोज सिंह, लालबिहारी नामदेव, जेएल पाण्डेय, पंकजमणि मिश्रा, रामप्रसाद तिवारी, जमील, भुवनेश्वर द्विवेदी, रमाकांत सोहगौरा, देवेन्द मिश्रा सहित तहसील कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो