scriptतेज आंधी के साथ गिरे ओले, फॉल्ट से शहर में चार घंटे रहा ब्लैकआउट | Blackout was four hours in the city due to fault | Patrika News

तेज आंधी के साथ गिरे ओले, फॉल्ट से शहर में चार घंटे रहा ब्लैकआउट

locationरीवाPublished: May 12, 2020 09:38:57 pm

Submitted by:

Anil singh kushwah

132 केव्ही में फॉल्ट आने से लोग रहे परेशान

bijli_gul_in_bhopal.jpg

Blackout was four hours in the city due to fault

रीवा. कोरोना के कहर के बीच रविवार की शाम आंधी, तूफान और बारिश ने कहर बरपाया। रायपुर कर्चुलियान में ओले गिरे तो तेज हवाओं के चलने से रविवार को तीन घंटे तक ब्लैक आउट रहा। जिले के कई गांवों सहित शहर के सभी मोहल्लों में अंधेरा छाया रहा। लॉक डाउन के दौरान घरों में अंधेरे में बैठे उपभोक्ता व्यवस्था को कोसते रहे। मेंटीनेंस के बावजूद जरा सी तेज हवाओं के चलने से विद्युत आपूर्ति ठप हो जाती है। रात लगभग 10 बजे विद्युत आपूर्ति बहाल हुई। वह भी कई मोहल्ले में तार टूट जाने के कारण देर रात तक अंधेरा छाया रहा।
अचानक बदला मौसम
शाम सात बजे मौसम ने फिर करवट ली। अचानक तेज हवाएं चलने लगीं। इसके साथ ही शहर की विद्युत आपूर्ति बाद हो गई। बताया जा रहा है कि 132 केव्ही लाइन में अचानक फॉल्ट आने कारण बंद हो गई। इससे शहर की विद्युत सप्लाई वाले 48 फीडर की बिजली बंद हो गई। लगभग दो घंटे के बाद तेज हवाएं चलना बंद होने के बाद सुधार कर विद्युत आपूर्ति चालू हुई है। शहर की दो घंटे तक बिजली बंद होने से अमहिया व अन्य दो शिकायत केंद्र में 200 से अधिक बिजली बंद होने की शिकायतें मिलीं। 132 के व्ही लाइन चालू होने के बाद विद्युत कंपनी की पांच टीम एवं पेट्रोलिंग वाहन दौड़ते रहे हैं। वहीं लाइट बाद होने से गर्मी से बेहाल उपभोक्ता सड़कों पर बाहर निकलने मजबूर हो गए।
ग्रामीण क्षेत्रों में भी अंधेरा
आंधी के कारण विद्युत कंपनी को लाखों का नुकसान हुआ है। पोल व विद्युत केबिल टूटने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित रही। पूरी रात ग्रामीण क्षेत्र में अंधेरा छाया रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो