scriptदो पक्षों में खूनी संघर्ष, जानिए क्यों भिड़े | Bloody conflict between two sides, know why | Patrika News
रीवा

दो पक्षों में खूनी संघर्ष, जानिए क्यों भिड़े

दो पक्षों में खूनी संघर्ष, जानिए क्यों भिड़े

रीवाMay 11, 2020 / 06:54 pm

Bajrangi rathore

Bloody conflict between two sides, know why

Bloody conflict between two sides, know why

रीवा। मप्र के रीवा जिले में विवाद को लेकर शनिवार शाम दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। एक दूसरे को डंडों से पीटा और जमकर पथराव किया। घटना में करीब दर्जनभर लोग घायल हैं। दोनों पक्षों ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवा दिया।
सिटी कोतवाली थाने के निपनिया निवासी तपन प्रजापति (45) का मोहल्ले के जवाहर बसोर के साथ विवाद हो गया था। मामूली बात पर शुरू हुई कहासुनी ने हिंसक रूप धर लिया। दोनों पक्षों से करीब दर्जनभर लोग एक-दूसरे पर लाठियां लेकर टूट पड़े और उनके बीच जमकर मारपीट हुई। उन्होंने एक-दूसरे पर पथराव भी किया।
घटना से पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। पथराव के कारण कोई भी पास जाकर उनको रोकने की हिम्मत नहीं कर रहा था। बाद में स्थानीय लोगों ने बीचबचाव कर विवाद को शांत कराया।
एक पक्ष से तपन प्रजापति, प्रभात कुमार, बल्लू प्रजाति, संत्री प्रसाद वहीं दूसरे पक्ष से जवाहरलाल बसंल, राजबली बसंल, किशन बसंल, सुशीला बसंल, ललिता बसंल, संतोष बसंल घायल हुए है। पुलिस ने उनके खिलाफ काउंटर मामला दर्ज किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो