script

बोर्ड परीक्षा परिणाम: उत्तीर्ण परीक्षार्थियों का बढ़ा प्रतिशत, टूटा तीन साल का रिकॉर्ड

locationरीवाPublished: May 14, 2018 11:37:41 pm

Submitted by:

Ajeet shukla

हाईस्कूल में 52.46 व हायर सेकेंड्री में 57.73 फीसदी छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण…

Board Exam Result: Record brake three year in Rewa, a student in merit

Board Exam Result: Record brake three year in Rewa, a student in merit

रीवा। माध्यमिक शिक्षा मंडल का बोर्ड परीक्षा परिणाम सोमवार को जारी कर दिया गया। इस बार हाईस्कूल के उत्तीर्ण प्रतिशत में जहां बेहतरीन इजाफा हुआ है। वहीं हायर सेकेंड्री का उत्तीर्ण प्रतिशत कम हो गया। कक्षा १० के छात्र-छात्राओं ने पिछले तीन वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ा है। प्रदेश स्तरीय मेधा सूची में सरस्वती विद्यालय मनगवां के विपिन मिश्रा ने स्थान बनाते हुए जिले का नाम रोशन किया है। वाणिज्य वर्ग के छात्र विपिन सूची में नौवें स्थान पर हैं।
मंडल की ओर से पिछले वर्ष की तरह इस बार भी हाईस्कूल व हायर सेकेंड्री दोनों कक्षाओं का परिणाम एक साथ जारी किया गया है। हाईस्कूल में 52.46 फीसदी व हायर सेकेंड्री में 57.73 फीसदी छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं। पिछले वर्ष हाईस्कूल में 41.59 और हायर सेकेंड्री में 58.33 फीसदी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए थे। पिछले वर्ष की तुलना में हाईस्कूल में 10.87 फीसदी इजाफा हुआ है। जबकि हायर सेकेंड्री में 0.6 फीसदी की कमी आई है।
परीक्षा में 47292 छात्र-छात्राएं शामिल

हाईस्कूल व हायर सेकेंड्री के परीक्षा परिणाम में इस बार 47292 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। परीक्षा में शामिल हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं की संख्या 26621 व हायर सेकेंड्री के छात्र-छात्राओं की संख्या 20671 रही है। हाईस्कूल में 14999 व हायर सेकेंड्री में 11813 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं।
हायर सेकेंड्री में छात्रों से अधिक छात्राएं उत्तीर्ण
बोर्ड परीक्षा में हायर सेकेंड्री के परिणाम में छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत छात्रों से अधिक है। परीक्षा में 58.44 फीसदी छात्राएं और 57.12 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हैं। हालांकि हाईस्कूल में उत्तीर्ण छात्रों की संख्या छात्राओं की तुलना में अधिक है। हाईस्कूल में 56.74 फीसदी छात्र व 47.89 फीसदी छात्राएं उत्तीर्ण हैं।
मेधा सूची में शामिल एक होनहार
बोर्ड परीक्षा परिणाम में प्रदेश की मेधा सूची में कक्षा 12 के सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनगवां के छात्र विपिन मिश्रा ने स्थान बनाया है। वाणिज्य वर्ग के छात्र विपिन सूची में नौवें स्थान पर शामिल हैं। उन्हें 93.41 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं।
लगातार बढ़ रहा उत्तीर्ण प्रतिशत
हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम लगातार पिछले पिछले चार साल से बढ़ता ही जा रहा है। वर्ष 2015 में परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 39.36 रहा है, जो वर्ष 2018 में बढक़र 52.46 फीसदी हो गया है। कक्षा में परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत हर वर्ष बढ़ा है।
वर्षवार हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम
वर्ष 2018:- कक्षा 10वीं में 52.46 फीसदी छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण
वर्ष 2017:- कक्षा 10वीं में 41.59 फीसदी छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण
वर्ष 2016:- कक्षा 10वीं में 39.75 फीसदी छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण
वर्ष 2015:- कक्षा 10वीं में 39.36 फीसदी छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण
हाईस्कूल में जिले की मेधा सूची
प्रथम – रितिक कुमार
द्वितीय – कु. नीलम शुक्ला
तृतीय – रामजी मिश्रा
तृतीय – शिवालिका श्रीवास्तव

हायर सेकेंड्री में फिर घटा उत्तीर्ण प्रतिशत
हाईस्कूल की तुलना में हायर सेकेंड्री का बोर्ड परीक्षा परिणाम संतोषजनक नहीं रहा है। पिछले वर्ष की तुलना में उत्तीर्ण प्रतिशत बढऩे के बजाए कम हो गया है। वर्ष 2017 के बाद के परिणामों से अबकी बार का उत्तीर्ण प्रतिशत बेहतर है। वर्ष 2015 में 56.67 फीसदी छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुई थीं। इस बार 57.73 फीसदी हो गया है।
वर्षवार हायर सेकेंड्री का परीक्षा परिणाम
वर्ष 2018:- कक्षा 12 वीं में 57.73 फीसदी छात्र-छात्राएं हुई उत्तीर्ण
वर्ष 2017:- कक्षा 12 वीं में 58.33 फीसदी छात्र-छात्राएं हुई उत्तीर्ण
वर्ष 2016६:- कक्षा 12 वीं में 55.02 फीसदी छात्र-छात्राएं हुई उत्तीर्ण
वर्ष 2015:- कक्षा 12 वीं में 56.67 फीसदी छात्र-छात्राएं हुई उत्तीर्ण
कक्षा 12वीं के वर्गवार टॉपर
कला वर्ग
प्रथम – कल्पना प्रजापति
द्वितीय – अमित पटेल
विज्ञान वर्ग
प्रथम – सुधीर सिंह
द्वितीय – उदय चतुर्वेदी
तृतीय – निकिता बुधौलिया
वाणिज्य वर्ग
प्रथम – शिवम मिश्रा
द्वितीय – अंजली तिवारी
कृषि वर्ग
प्रथम – ऋषि सिंह सेंगर
गृह विज्ञान वर्ग
प्रथम – प्रेमवती विश्वकर्मा
उत्तीर्ण प्रतिशत में सबसे पीछे है रीवा संभाग
बोर्ड परीक्षा परिणाम में रीवा संभाग की स्थिति प्रदेश के दूसरे संभागों की तुलना में काफी खराब है। उत्तीर्ण प्रतिशतता के मामले में हाईस्कूल में रीवा संभाग सबसे पीछे है जबकि हायर सेकेंड्री में रीवा संभाग की स्थिति नीचे से दूसरे स्थान पर है। हायर सेकेंड्री में सबसे खराब स्थिति ग्वालियर संभाग की है। हाईस्कूल व हायर सेकेंड्री में सबसे अच्छी स्थिति उज्जैन की है।

ट्रेंडिंग वीडियो