रीवा

तिलकोत्सव की थकान ऐसी कि टूट गया ताला और लाखों का सामान हो गया पार

बिछिया थाने के हनुमान नगर चोरों ने दिया घटना को अंजाम

रीवाJun 19, 2019 / 07:36 pm

Balmukund Dwivedi

Broken lock, millions of theft

रीवा. पुत्र के तिलकोत्सव समारोह के बाद घर लौटे परिवार पर चोरों का कहर टूट पड़ा। देररात थके-हारे परिजन घर में गहरी नींद में सो गए थी। उसी दौरान रात में चोरों ने पूरा घर साफ कर दिया और उनको भनक तक नहीं लग पाई। सुबह घटना से पूरे परिवार में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई लेकिन आरोपियों का पता नहीं लगा पाई। घटना बिछिया थाने के हनुमान नगर की है। जानकारी के अनुसार उदयभान कुशवाहा निवासी हनुमान नगर का मंगलवार को तिलकोत्सव कार्यक्रम था। जिसमें शामिल होने के लिए पूरा परिवार विवाह घर गया था। कार्यक्रम खत्म होने के बाद रात करीब दो बजे परिवार के सदस्य वापस लौटे और सभी लोग थकान की वजह से घर के अंदर व छत में सो गए। देररात मुख्य गेट का ताला तोड़कर चोर अंदर दाखिल हुए और दो पेटियां उठा ले गए। जिसमें पूरे परिवार के जेवर रखे हुए थे। इसके अतिरिक्त कमरे में रखी तिलक में परिजनों को मिली साडिय़ां, कपड़े भी चोर समेट ले गए। पेटियों को घर से कुछ दूर ले जाकर तोड़ा जिसमें रखे डेढ़ लाख रुपए नगद व लाखों केआभूषण चोरों को हाथ लग गए। सारा सामान समेट कर बदमाश चंपत हो गए। सुबह घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को हुई तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई। उन्होंने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। फिंगर प्रिंट एक्सपर्ड राजकुमार बड़कड़े ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया है। बताया जा रहा है कि चोर कोई परिवार का करीबी व्यक्ति था जिसको घर के बारे में पूरी जानकारी थी। पुलिस ने मामला दर्जकर तलाश शुरू कर दी है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.