scriptबजट में कर्मचारियों के मंहगाई भत्ता की उम्मीदों पर फिरा पानी, वेतन वृद्धि की भी नहीं हुई घोषणा | Budget : Expectations of dearness allowance in the budget fell, water | Patrika News

बजट में कर्मचारियों के मंहगाई भत्ता की उम्मीदों पर फिरा पानी, वेतन वृद्धि की भी नहीं हुई घोषणा

locationरीवाPublished: Mar 03, 2021 11:50:34 am

Submitted by:

Rajesh Patel

कर्मचारियों के साथ अन्यायपूर्ण बजट है। सपाक्स संगठन इसका विरोध करता है। जितना भी देयक थे उनके बारे में सरकार ने कोई भी ठोस निर्णय नहीं लिया

Budget : Expectations of dearness allowance in the budget fell, water

Budget : Expectations of dearness allowance in the budget fell, water

रीवा. मध्य प्रदेश के बजट में कर्मचारियों को उम्मीद थीकी केंद्र के समान राज्य रकार द्वारा बकाया 5 प्रतिशत महंगाई भत्ता की घोषणा की जा सकती है। इसके साथ ही कर्मचारियों को 2 वेतन वृद्धि जुलाई 2021 के की भी घोषणा होगी। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ जिससे अधिकारियों व कर्मचारियों में निराशा है। प्रदेश शिक्षक कांग्रेस कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष आबाद खान कहते हैं कि बजट में मंहगाई भत्ता और वेतनवृद्धि की उम्मीद थी। बजट में स्कूल शिक्षा विभाग में 24200 शिक्षकों की भर्ती करने की घोषणा की गई है जो स्वागत योग्य है।
इंक्रीमेंट, डीए पर कोई सार्थक पहल नहीं
मध्य प्रदेश डिप्लोमा इंजीयर्स एसोसिएशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं अध्यक्ष सपाक्स अधिकारी व कर्मचारी संगठन जिला रीवा इंजीनियर देवेन्द्र ङ्क्षसह ने कहा है कि कर्मचारियों के लिए बहुत ही निराशा वाला बजट है। कर्मचारियों को कोई भी उनकी जायज मांगे डीए, इंक्रीमेंट इन पर कोई भी सार्थक पहल नहीं की गई है। कर्मचारियों के साथ अन्यायपूर्ण बजट है। सपाक्स संगठन इसका विरोध करता है। उम्मीद थी कि जितना भी देयक थे उनके बारे में सरकार ने कोई भी ठोस निर्णय नहीं लिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो