रीवा

सड़कों पर नहीं दौड़ीं बसें, पॉलिसी स्पष्ट करने पर अड़े ऑपरेटर

ऑपरेटरों की मांगों का नहीं हुआ निराकरण
 

रीवाJun 09, 2020 / 01:35 am

Balmukund Dwivedi

Buses did not run on the roads

रीवा. शासन के आदेश के बाद भी सोमवार से विभिन्न मार्गों पर चलने वाली बसों का संचालन नहीं हो पाया। बस ऑपरेटरों ने मौजूदा हालात में बस चलाने से इंकार कर दिया है। फलस्वरूप सोमवार को किसी भी रूट पर चलने वाली बसों का संचालन नहीं हो पाया। शासन द्वारा 8 जून से बसों के संचालन की अनुमति दी गई थी और सभी बस ऑपरेटरों को सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए सवारियों को ले जाने के निर्देश दिए गए थे। पचास सीटर बस में पच्चीस सवारी बैठाकर ले जाने का आदेश बस आपरेटरों को रास नहीं आ रहा है। बस ऑपरेटरों का साफ कहना है कि बस संचालन करने पर उनको डीजल, टोल टैक्स व ड्राइवर व खलासी का वेतन सहित अन्य खर्चे पूर्व की भांति ही उठाने पड़ेंगे लेकिन आधी सवारी में यह खर्च कैसे निकल पाएगा। बस ऑपरेटरों ने सप्ताहभर पूर्व मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपा था जिसमें लॉकडाउन अवधि का टैक्स माफ करने और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बसों के संचालन की पॉलिसी को स्पष्ट करने की मांग की थी।
ड्राइवर, कंडेक्टर व खलासी के सामने समस्या
बसों में काम करने वाले ड्राइवर, कंडेक्टर व खलासी का परिवार भूखों की मरने की कगार पर पहुंच गया। तीन माह से उनका काम पूरी तरह से बंद है। सोमवार से उनको बसों के संचालन की उम्मीद थी लेकिन एक भी बसें गंतव्य के लिए रवाना नहीं हुई जिससे उम्मीदों पर पानी फिर गया। बसों पर आश्रित सैकड़ों परिवार आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहे हैं।

Home / Rewa / सड़कों पर नहीं दौड़ीं बसें, पॉलिसी स्पष्ट करने पर अड़े ऑपरेटर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.