रीवा

प्रधानमंत्री सड़क का हुआ सीमांकन, व्यवधान हुआ खत्म

प्रधानमंत्री सड़क का हुआ सीमांकन, व्यवधान हुआ खत्म

रीवाJun 24, 2019 / 10:05 pm

Anil kumar

Case of Kolhai Marg from Karhia-Barodhara and Shiswa

रीवा . असमाजिक तत्वों ने अतिक्रमण कर प्रधानमंत्री सड़क का निर्माण कार्य रोक दिया था। जिसकी शिकायत पीएमजीएसवाई के जनरल मैनेजर से की गई थी। उनकी सक्रियता के चलते एसडीएम द्वारा सड़क का सीमांकन कराया गया है। इसके बाद अब करहिया-बड़ोखर एवं शिसवा से कोल्हाई मार्ग के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है।
रोक दिया गया था निर्माण कार्य
जानकारी दी गई है कि लालागांव-हिनौती से करहिया-बड़ोखर एवं शिसवा से कोल्हाई तक प्रधानमंत्री सड़क का काम रोक दिया गया था। गांव के कुछ लोगों ने अपनी जमीन बताते हुए मार्ग पर कब्जा जमा लिया था। जिसपर एसडीएम एपी द्विवेदी के निर्देश पर नायब तहसीलदार वर्मा, आरआई प्रजापति एवं पटवारी रामगरीब कोल ने उपरोक्त मार्ग का सीमांकन किया। जिन किसानों और भूमिस्वामियों ने जिन जिन रकबों को जबरन विवादित बनाया हुआ था उसकी नाप की गई। इस प्रकार सभी भूमिस्वामियों की उपस्थिति में मामले का मौके पर समाधान किया गया और ज्यादातर भूमिस्वामी संतुष्ट रहे। जहां से प्रधानमंत्री सड़क बनाई जा रही है वह शासकीय खसरे और नक्शे के अनुसार है। तहसीलदार ने बताया कि मार्ग का व्यवधान समाप्त हो गया है और अब सड़क निर्माण जल्द पूरा हो जाएगा। इस दौरान कंस्ट्रक्शन कंपनी की तरफ से इंजीनियर बीडी तिवारी, भूतपूर्व सरपंच राजमणि सिंह, सीएम सिंह, उमा प्रताप सिंह, अखंड प्रताप सिंह, राजू सिंह, दफेदार सिंह, सूर्यकांत सिंह, बीरेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, शिवेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, कैलास सिंह, संतोष सिंह, अरुण सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता शिवानंद द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।
 
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.