scriptसमय का सदुपयोग करें और आपसी समझौते से निपटाएं प्रकरण | Cases resolved by agreement in National Lok Adalat | Patrika News

समय का सदुपयोग करें और आपसी समझौते से निपटाएं प्रकरण

locationरीवाPublished: Feb 07, 2020 12:24:25 pm

Submitted by:

Mahesh Singh

राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी संबंधी बैठक आयोजित

Cases resolved by agreement in National Lok Adalat

Cases resolved by agreement in National Lok Adalat

रीवा. जिला एवं सत्र न्यायाधीश एके सिंह अध्यक्ष विधिक सेवा प्राधिकरण रीवा के मार्गदर्शन में राघवेंद्र सिंह चौहान सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता और नीलेश यादव अपर जिला न्यायाधीश की मौजूदगी में लोक अदालत की तैयारी संबंधी बैठक आयोजित की गई। जिसमें राघवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि 8 फरवरी को लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सभी अधिवक्ताओं के सहयोग की जरूरत है।
चौहान ने बताया कि वक्त और दौलत के बीच का सबसे बड़ा अंतर यह है कि आपको हर वक्त पता होता है कि आपके पास कितनी दौलत है लेकिन आप कितनी भी दौलत खर्च करके यह नहीं जान सकते कि आपके पास कितना वक्त है। इसलिए सभी समय का सदुपयोग करें और आपसी समझौते से प्रकरणों को निपटाएं।
बैठक में विशिष्ट अतिथि नीलेश यादव अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सिरमौर ने कहा कि लोक अदालत में पारिवारिक एवं छोटे आपराधिक प्रकरणों का एवं क्लेम प्रकरणों का आपसी समझौते के माध्यम से निराकरण किया जा सकता है। जिसमें सभी लोग जागरुकता से सहयोग करें। वहीं सुबोध कुमार विश्वकर्मा अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रीवा द्वारा भी अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण पर जोर दिया।
इस अवसर पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सिरमौर मानवेंद्र पवार,न्यायिक मजिस्ट्रेट योगीराज पांडेय, न्यायाधीश सतीश वसुनिया, न्यायाधीश डाल चंद्र सिंह, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष कुशल प्रताप सिंह, दीपराज सिंह, बालेंद्र शेखर त्रिपाठी, पीएन शर्मा, पी उपाध्याय, आरएस वर्मा, आरपी सिंह, एसके सिंगरोल, बृजेंद्र मिश्रा, प्रमोद पांडेय, रमेश पटेल, राजीव त्रिपाठी, नीरज सिंह, दिग्विजय सिंह, आकांक्षा वर्मा आदि उपस्थित रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो