scriptCBSE Class 12th Results 2018: इंतजार खत्म, ऐसे चेक करें | cbse class 12 results to be declared today, know how to check results | Patrika News

CBSE Class 12th Results 2018: इंतजार खत्म, ऐसे चेक करें

locationरीवाPublished: May 26, 2018 12:43:20 am

Submitted by:

Manoj singh Chouhan

28 मई को 10वीं का रिजल्ट घोषित होने की संभावना है, जिले में पांच परीक्षा केंद्र् पर छात्रों ने दी थी परीक्षा

rewa

rewa

रीवा. सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों का इंंतजार अब खत्म हो गया है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने घोषणा की है कि शनिवार 26 मई को 12वीं के नतीजे घोषित कर देगा। 28 मई को 10वीं का रिजल्ट घोषित होने की संभावना है। सीबीएसई की आफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in, cbse.nic.in और results.nic.in पर छात्र 12वीं का रिजल्ट शनिवार को देख सकेंगे। मालूम हो, इस साल 10वीं और 12वीं में 28 लाख स्टूडेंट ने देशभर में बोर्ड परीक्षा दी है। 10वीं में 16.38 लाख छात्र परीक्षा में बैठे थे वहीं 12वीं में 11.86 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी। वहीं मध्यप्रदेश सवा लाख छात्रों ने परीक्षा दी है।
10 फीसदी छात्र थे अनुपस्थित
रीवा जिले परीक्षा पांच मार्च सोमवार शुरू हुई परीक्षा में कक्षा 10वीं व 12वीं के 3196 छात्र-छात्राएं शामिल होने थे। पांच परीक्षा केंद्रों में कक्षा दसवीं के 1993 व कक्षा बारहवीं के 1203 छात्र-छात्राएं शामिल थे। जिसमें पहले दिन हायर सेकेंड्री में अंग्रेजी व हाईस्कूल में इंफॉर्मेंशन टेक्नोलॉजी विषय की परीक्षा परीक्षा में 10 फीसदी छात्र अनुपस्थित रहे थे। जिले के चार परीक्षा केंद्रों में हायर सेकेंड्री की परीक्षा में कुल 1123 छात्र-छात्राओं को शामिल होना था लेकिन परीक्षा में 1112 परीक्षार्थी ही उपस्थित हो सके थे। परीक्षा में 11 छात्र अनुपस्थित रहे। सेंट्रल एकेडमी में 333 उपस्थित एक अनुपस्थित, केंद्रीय विद्यालय क्रमांक एक में 256 उपस्थित छह अनुपस्थित, नवोदय विद्यालय में 78 उपस्थित चार अनुपस्थित व ज्योति स्कूल में सभी 445 उपस्थित रहे। वहीं सेंट्रल एकेडमी में आयोजित हाईस्कूल की परीक्षा में सभी 47 छात्र उपस्थित रहे।
बनाए गए थे पांच परीक्षा केंद्र
सीबीएसई के सिटी कोऑर्डिनेटर डीके पाठक के मुताबिक, रीवा जिले में सेंट्रल एकेडमी, केंद्रीय विद्यालय क्रमांक एक व नवोदय विद्यालय के अलावा सोहागी पब्लिक स्कूल सोहागी और शहर में ज्योति सीनियर सेकेंड्री स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया था।
लीक हो गया था पर्चा
रीवा जिले में सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाए पांच मार्च सोमवार से शुरू हुई थी। इस परीक्षा में पेपर लीक होने की बात भी सामने आई थी। छात्रों ने देशभर में बोर्ड के खिलाफ प्रदर्शन किया था। पेपर लीक होने के चलते सीबीएसई ने अर्थशास्त्र का पेपर दोबारा करवाया था। मामले की जांच भी चल रही है।
रिजल्‍ट देखने के लिए फॉलों करें स्‍टेप्‍स
1: www.google.com पर जाएं
2: ‘CBSE results’ or ‘CBSE class 10 results’ or ‘CBSE class 12 results’ सर्च करें
3: गूगल के सर्च रिजल्‍ट पेज पर रिजल्‍ट सर्च विंडो दिखाई देगी. अपना रोल नंबर और जन्‍म तारीख डालें
4: अपनी डिटेल सबमि कर रिजल्‍ट चेक करें
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो