रीवा

कहर बनकर टूटी आकाशीय बिजली, दो की मौत

हनुमना थाने के कोड़वा व पांती मिश्रान गांव में हुई घटना

रीवाSep 21, 2019 / 08:51 pm

Shivshankar pandey

Celestial lightning wreaked havoc, two died

रीवा। बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। घटना हनुमना थाने के पांती मिश्रान कोड़वा गांव की बताई जा रही है। उर्मिला सिंह गोड़ पति साधू सिंह 38 वर्ष निवासी कोड़वा थाना हनुमना उर्मिला सिंह गोड़ पति साधू 38 वर्ष शुक्रवार को मवेशियों के लिए घांस काटने गई थी।
चपेट में आई महिला
उसी दौरान आकाशीय बिजली गिरी जिसमे महिला बुरी तरह झुलस गई। घटना से अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया।
घर में गिरी गाज
वहीं एक अन्य घटना में अजय नामदेव पिता विजय 13 वर्ष निवासी पांती मिश्रा शुुक्रवार की करीब पांच बजे अपने घर में मौजूद था। बारिश के दौरान अचानक घर में आकाशीय बिजली गिरी जिससे बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घर में चार अन्य लोग मौजूद थे जो बिजली की लपक से घायल हो गए। उनको उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। हनुमना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
करंट में फंसकर युवक की मौत
घर में विद्युत लाइन सुधार रहे युवक की करंट में फंसकर मौत हो गई। हनुमना थाना अन्तर्गत सलैया निवासी करुणासागर तिवारी शनिवार की दोपहर घर में लगे बिजली के बोर्ड को सुधार रहे थे। उसी दौरान युवक करंट की चपेट में आ गए। शोर शराबा सुनकर परिजन पहुंच गए और उन्होंने डंडे से युवक को छुड़ाने का प्रयास किया लेकिन वे सफल नहीं हुए। बाद में घर की लाइट बंद कर युवक को मुक्त कराया। उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर आए जहां उसकी मौत हो गई। जिस समय युवक बिजली सुधार रहा था उस समय उसने पैर में चप्पल नहीं पहनी थी जिससे यह हादसा हो गया।

Home / Rewa / कहर बनकर टूटी आकाशीय बिजली, दो की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.