scriptनशे का इंजेक्शन लेने के आदी बदमाशों के हाथ में मिले सौ से अधिक निशान | Chain snatchers gang | Patrika News

नशे का इंजेक्शन लेने के आदी बदमाशों के हाथ में मिले सौ से अधिक निशान

locationरीवाPublished: Nov 16, 2019 01:28:36 am

Submitted by:

Balmukund Dwivedi

एक दिन पहले पुलिस के हाथ लगे थे चेन स्नेचर

KIDNAPPING : शराब के नशे में उठा ले गया था, नहीं था कोई गलत इरादा

KIDNAPPING : शराब के नशे में उठा ले गया था, नहीं था कोई गलत इरादा

रीवा . एक दिन पूर्व पुलिस के हाथ लगे चेन स्नेचरों की गैंग से पुलिस टीम ने देररात तक पूछताछ की। बदमाशों ने कई घटनाओं से संबंधित अहम जानकारियां पुलिस को दी है। बदमाशों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां से उनको जेल भेज दिया गया है। शहर में चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले सतना के शातिर बदमाश दीपक सोनी व शक्ति कुमार गुप्ता निवासी टिकुरिया टोला रघुराजनगर शामिल हैं। इन बदमाशों ने शहर में चेन स्नेचिंग की दर्जनभर घटनाओं को अंजाम दिया था। उनके टारगेट में विवि व समान थाना क्षेत्र था। पकड़े गए दोनों बदमाश शातिर अपराधी है और नशे के आदी है। वे इंजेक्शन लेने का नशा करते है। उनके हांथ में इंजेक्शन लेने के सौ से अधिक निशान पुलिस को मिले हैं। बदमाश दीपक सोनी सर्राफा का कारोबार भी करता था जिसे लूटी गई चेन की अच्छी खासी कीमत मिल जाती थी। दरअसल इन बदमाशों को पकडऩे के लिए विवि थाना प्रभारी अरविंद सिंह राठौर ने अधिकारियों के निर्देश पर जाल बिछाया था। विवि मार्ग में जनता कॉलेज रोड, शिव नगर मार्ग, निराला नगर सहित अन्य मार्गों में दो-दो आरक्षकों की 12-12 घंटे की ड्यूटी लगाई गई थी जो बदमाशों के हुलिया के आधार पर तलाश कर रही थी। पुलिस ने करीब चालीस लोगों को पकड़कर पूछताछ भी की थी। घटना दिनांक को बदमाश फुल्की खा रही कुछ महिलाओं को टारगेट करके उसके पास खड़े थे। उसी समय आरक्षकों की नजर उन पर पड़ गई। यदि उस दिन बदमाश न पकड़े जाते तो एक अन्य महिला की चेन खींचकर फरार हो जाते।
बहन की थी शादी, हथकड़ी में जकड़ा था भाई
बदमाश दीपक सोनी की बहन की शादी के चक्कर में वह जल्दी-जल्दी घटनाओं को अंजाम दे रहा था जिससे वह अधिक पैसा जुटा सके। गुरुवार को उसकी बहन की शादी थी और भाई रीवा पुलिस के सामने हथकड़ी बांधकर खड़ा था। बिना भाई से मिले बहन ससुराल विदा हो गई।
सतना पुलिस लेगी रिमांड
इन बदमाशों को अब सतना पुलिस भी रिमांड में लेगी। दरअसल उन्होंने सतना में भी एक घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो