अमहिया थाने के द्वारिका नगर मोहल्ले को उक्त कंपनी की बाइक दिख गई जिस पर पुलिस ने बदमाशों को रोक लिया। वे पुलिस को धक्का देकर भागने का प्रयास करने लगे जिस पर संदेह होने पर पुलिस ने पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों को थाने लाकर पुलिस ने पूछताछ की तो चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाशों की एक बड़ी गैंग का पर्दाफाश हो गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान नायाब सिद्दीकी पिता नफीस अहमद 24 वर्ष निवासी पोतनहिया थाना घुरपूर जिला प्रयागराज, राकेश सोनी 32 वर्ष निवासी चौखठा थाना शंकरगढ़ जिला प्रयागराज शामिल हैं। उक्त आरोपियों की निशानदेही पर चाकघाट पुलिस ने उनके दो अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया।
इनमें विकास सिंह पिता धर्मराज सिंह 25 वर्ष निवासी दिबली मुगौरा थाना नरैनी जिला बांदा, शेमशेर सिद्दीकी पिता उर्फ कलीम पिता मो. सलमान 23 वर्ष निवासी गल्ला मंडी दारागंज जिला प्रयागराज शामिल हैं। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में लूट व चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाशों की अर्न्तराज्जीय गैंग का पर्दाफाश हो गया। इस गिरोह ने रीवा के अलावा सतना सहित अन्य स्थानों में लूट की गई वारदातों को अंजाम दिया है। बदमाशों के गिरोह में आठ सदस्य है और सभी मिलकर चेन स्नेचिंग सहित लूट की अन्य घटनाओं को अंजाम देते थे। पकड़े गए आरोपियों से अब दूसरे जिलों की पुलिस भी अपने यहां हुई घटनाओं के संबंध में पूछताछ कर रही है।
दूसरे थानों की पुलिस लेगी रिमांड पकड़े गए चारों बदमाशों को पुलिस ने सोमवार को न्यायालय में पेश कर दिया है। इन बदमाशों को अब दूसरे थानों की पुलिस अपने यहां हुई घटनाओं के संबंध में पूछताछ करने के लिए रिमांड में लेगी और उनसे लूटा गया माल बरामद करेगी। इसके साथ ही इस गिरोह के फरार चार अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए अलर्ट जारी किया गया है और यूपी पुलिस को भी सूचना देकर गिरफ्तारी में मदद मांगी गई है।
उक्त आरोपी ने धूम फिल्म के कलाकारों द्वारा इस्तमाल की जाने वाली बाइक से प्रेरित होकर एक हाईस्पीड रेसिंग बाइक ली थी। यह बाइक कुछ सेकंड के अंदर ही हाईस्पीड पकड़ लेती थी, जिससे वारदात करना आसान हो जाता था। ये रात में प्रयागराज से निकलते थे और तड़के चार बजे रीवा शहर पहुंचते थे। इस बीच काफी संख्या में महिला मार्निंगवाक पर निकलती थी जो उनके टारगेट होते थे। ये सतना के आखिरी बार्डर तक जाते थे और कम से कम तीन घटनाओं का टारगेट लेकर निकलते थे। घटनाएं करने के बाद तुरंत वापस भी निकल जाते थे जिससे इनको पकड़ने में भी पुलिस को लंबा समय लग गया।