दूसरे बच्चे ने उसे गेम खेलने के लिए मोबाइल नहीं दिया, जिससे नाराज होकर उसने घर में रखे कीटनाशक पी लिया। घटना के समय परिजन अपने-अपने काम में व्यस्त थे। बच्चे की हालत बिगडऩे लगी तो परिजन को घटना की जानकारी हुई।
वे तत्काल बच्चे को हनुमना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे जहां उसकी हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने एसजीएमएच रीवा के लिए रेफर कर दिया। यहां भर्ती बच्चे ने दमतोड़ दिया। परिजनों के बयान दर्ज कर पुलिस घटना की जांच कर रही है।
नवीन दुबे, एसडीओपी मऊगंज
अपने लाल को, लाड़ली को संभालिए... बच्चे से संवाद बनाए रखिए... बच्चे छोटे हैं तो साथ में खेलिए... साथ में पढि़ए... खूब प्यार कीजिए... समझदार हो गए हैं तो दोस्ताना व्यवहार कीजिए... सिर्फ अपने ही काम में व्यस्त मत रहिए... बल्कि बच्चे मोबाइल पर कौन सा गेम खेल रहे हैं, क्या देख रहे हैं, किन बच्चों से दोस्ती है... इस पर भी नजर रखिए... यदि बच्चे को मोबाइल की लत लग गई है, चिड़चिड़ा हो गया है तो समझाइए... पढ़ाई की तरफ ध्यान मोडऩे की कोशिश कीजिए... उसकी जरूरतें समझिए... याद रखिए आपके बच्चे ही आपका परिवार है... परिवार खुश है तो आप खुश हैं... और आप खुश हैं तो सभी की जिंदगी भी खुशहाल है।