scriptशहर के हाक र्स कॉर्नर वीरान, सड़क पर ठेले | Citys Hawkers Corner Deceit Stretched on the Road | Patrika News

शहर के हाक र्स कॉर्नर वीरान, सड़क पर ठेले

locationरीवाPublished: Aug 20, 2017 05:59:00 pm

Submitted by:

Lokmani shukla

रेड जोन एरिया में निगम नहीं कर पाया कार्रवाई, जिसकी जहां मर्जी लगा ली दुकानें ।

हाकर्स कॉर्नर

हाकर्स कॉर्नर

रीवा. शहर में चार हाकर्स कॉर्नर वीरान पड़े हैं। सड़क में जिसकी जहां मनमर्जी दुकानें लगा रहा है। फु टपाथ व्यवसाइयों की मनमर्जी सड़क में जाम का कारण बन रही है। इससे लोग रोजाना जूझ रहे हंै। नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही से रेड जोन में भी लोगों ने अतिक्रमण कर ठेले लगा लिए हैं।
सड़कों के किनारे व्यापार करने वालों के लिए नगर निगम में बाजार क्षेत्र से लगे स्थानों पर चार हाकर्स कॉर्नर कला मंदिर रोड, अस्पताल चौराहा रोड, कोठी कंपाउंड एवं शिल्पी प्लाजा के पीछे बनाया गया है। इन हाक र्स कॉर्नर में पांच सौ से अधिक व्यापारी हाथ ठेला लगा सकते हैं, लेकिन इसके बावजूद इन स्थानों पर हाक र्स कार्नर के बाहर ठेला लगाते हैं। इससे शहर की यातायात व्यवस्था लडख़ड़ा जाती है।
फैक्ट फाइल
हाकर्स कॉर्नर क्षेत्रफल क्षमता
कलामंदिर 563 वर्गमीटर 105
अस्पताल चौराहा 536 वर्ग मीटर 100
पीली कोटी 1000 वर्गमीटर 200
मार्तंड स्कूल रोड 600 वर्गमीटर 110

रेड जोन से नहीं हटे हाथ ठेला
शहर की यातायात व्यवस्था बनाने नगर निगम ने जयस्तंभ से लेकर धोबिया टंकी, शिल्पी प्लाजा से लेकर प्रकाश चौराहा, सिरमौर चौराहा से अस्पताल चौराहा, धोबिया टंकी से गुढ़ चौराहा तक का एरिया रेड जोन घोषित किया है।इसमें किसी भी हाथ ठेला व्यावारी व फुटपाथ में दुकान लगाना प्रतिबंधित है। इसके बाद भी इन क्षेत्रों में खुलेआम नियमों की धज्ज्यिां उड़ाई जा रही हैं।
रसूखदारों ने जमाया कब्जा
शहर के बाजार क्षेत्र से लगे खाली पड़े हाकर्स कॉर्नर में दिनोंदिन अवैध कब्जा होता जा रहा है। पीली कोठी स्थित रवीन्द्र पार्क में 150 लोगों को हाकर्स कॉर्नर में दुकान लगाने के लिए स्थान आंवटित किया गया है, इसके बावजूद सिर्फ आधा दर्जन दुकानें ही अंदर संचालित हो रही हैं। ज्यादातर दुकाने निर्धारित स्थान से दूर सड़क या फुटपाथ पर लगाई जा रही हैं। जिससे आवागमन प्रभावित होता है और जाम के हालात निर्मित होते हैं, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो