script

स्वच्छता अभियान के लिए इस बार पूरे साल रहना होगा सक्रिय, क्यूसीआई के सदस्य ने किया निरीक्षण

locationरीवाPublished: Sep 21, 2018 06:17:05 pm

Submitted by:

Balmukund Dwivedi

रीवा शहर ने स्वयं को थ्री स्टार रेटिंग देकर पेश किया है दावा
 

Cleanliness drive, QCI member inspected

Cleanliness drive, QCI member inspected

रीवा. स्वच्छता अभियान के लिए इस बार सर्वे के दिनों में नहीं बल्कि पूरे साल सक्रिय रहना होगा। केन्द्र सरकार ने गाइड लाइन जारी कर दी है, जिसका परीक्षण भी कराया जा रहा है। क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया की दो सदस्यीय टीम शहर के कईवार्डों में पहुंची और निरीक्षण किया। सबसे पहले वार्डक्रमांक एक के निपनिया पहुंचे, जहां पर मोहल्ले के लोगों से पूछा कि डोरटूडोर कचरा कलेक्शन के वाहन आता हैया नहीं। निगम के सफाई कर्मचारियों का व्यवहार किस तरह का है। इस टीम में पवन पाण्डेय एवं आनंद कुमार दो सदस्य शामिल हैं। निपनिया के बाद वार्ड 19 के बड़ी पुल के पास पहुंचे, जहां पर नदी के साथ ही आसपास के मोहल्लों में सफाई का जायजा लिया।
घरों में जाकर ली जानकारी
वार्ड 31 के तरहटी और मलियान टोला में भी कईघरों में लोगों से जानकारी ली। वार्ड 22 के अमहिया मोहल्ले में भी महिलाओं से पूछा कि वह किस तरह से घर में कचरे का रखरखाव करती हैं। यदि किसी कारणवश कचरा कलेक्शन का वाहन नहीं पहुंचा तो उस कचरे को कहां फेका जाता है। देर शाम वार्ड ९ के मोहल्लों में टीम ने लोगों का फीडबैक लिया। वार्डक्रमांक १५ भी पहुंचना था लेकिन रात्रि होने की वजह से टीम नहीं पहुंच पाई। बताया गया है कि करीब ९० फीसदी लोगों ने डोरटूडोर कचरा कलेक्शन की व्यवस्था को सराहा है। वहीं कुछ जगह ऐसे लोग भी मिले जिन्होंने कहा कि कचरा वाहन की टाइमिंग सही नहीं है। कभी सुबह आता है तो कभी दोपहर के बाद पहुंचता है। कुछ दिन पहले सतना में भी इस तरह का सर्वे कराया गया था, वहां से रीवा की स्थिति बेहतर बताईजा रही है।
मुख्य सर्वे में जुड़ेगा अंक
पूर्व के सर्वे में आम जतना का फीडबैक सर्वे के दौरान ही लिया जाता था। इस बार उसका तरीका बदला है। साल भर के दौरान कई बार इस तरह के सर्वे कराए जाएंगे और लोगों से स्वच्छता को लेकर राय ली जाएगी। हर महीने के हिसाब से दिए जाने वाले फीडबैक को जनवरी महीने में होने वाले मुख्य सर्वे में भी जोड़ा जाएगा। इस बार हर तिमाही स्वच्छता के लिए स्वयं रेटिंग कराने का प्रावधान किया गया है।जिस पर नगर निगम ने थ्री स्टार रेटिंग स्वयं के लिए की है। अधिकतम सेवन स्टार रेङ्क्षटग तक करने का प्रावधान रखा गया है।
आमजनों का लिया फीडबैक
एसके चतुर्वेदी, स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम ने इस संबंध में बताया कि स्वच्छता में आमजनों का फीडबैक लेने के लिए क्यूसीआई की टीम आई है। कई वार्डों का उसने जायजा लेकर लोगों से जानकारी ली है। हमारा प्रयास हैकि शहर से डस्टबिन हर जगह से हटाएं, बाजार क्षेत्र में भी लोगों का कचरा संकलित करने की सलाह दी जा रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो