scriptनशामुक्ति के लिए दिल्ली में जूते साफ कर रहे सुजीत | cleansing shoes in Delhi for Deaddiction | Patrika News
रीवा

नशामुक्ति के लिए दिल्ली में जूते साफ कर रहे सुजीत

नशा छोडऩे की लोगों से कर रहे अपील
 

रीवाDec 08, 2018 / 01:31 am

Balmukund Dwivedi

Deaddiction

cleansing shoes in Delhi for Deaddiction

रीवा। नशे की प्रवृत्ति से समाज को बचाने जन अभियान चला रहे शहर के पडऱा निवासी सुजीत द्विवेदी इनदिनों दिल्ली में लोगों के जूते साफ कर रहे हैं। दिल्ली के लक्ष्मीनगर में सड़क किनारे बैठकर वहां से गुजरने वाले लोगों के जूते साफकर रहे हैं। इसके बदले वह रुपए नहीं ले रहे बल्कि नशा छोडऩे का संकल्प दिला रहे हैं। बताया गया हैकि सबसे पहले वर्ष 2012 में दिल्ली के जंतर-मंतर में जूते पालिश करने का काम करीब एक महीने तक किया था। उनदिनों नशामुक्ति के लिए यह अभियान सुर्खियों में बना था। रीवा में भी इस तरह का अभियान वह चलाते रहे हैं। शहीद भगत सिंह सेवा समिति के बैनर तले जिले में पदयात्रा भी कर चुके हैं।
नशामुक्त समाज बनाने कपड़े त्यागे
सुजीत द्विवेदी बताते हैं कि वह स्वयं नशे के आदी थे लेकिन एक घटना ने झकझोर दिया। इसके बाद से समाज से नशामुक्ति का अभियान छेड़ दिया। इस अभियान को बल देने के लिए उन्होंने संकल्प लिया है कि जब तक समाज पूरी तरह से नशामुक्त नहीं हो जाता, तब तक वह कपड़े नहीं पहनेंगे। तन ढंकने के लिए लुंगी और तौलिए का सहारा ले रहे हैं।

Hindi News / Rewa / नशामुक्ति के लिए दिल्ली में जूते साफ कर रहे सुजीत

ट्रेंडिंग वीडियो