रीवा

CM Shivraj कुछ ही देर में दो दिन के दौरे पर पहुंचेंगे रीवा

– चौहान 26 जनवरी को सुबह 9 बजे एसएएफ मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण करेंगे

रीवाJan 25, 2021 / 03:58 pm

Ajay Chaturvedi

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

रीवा. CM Shivraj कुछ ही देर में पहुंचेंगे रीवा। मुख्यमंत्री यहां रात्रि विश्राम करेंगे। फिर मंगलवीर को गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेंगे। इस दो दिवसीय प्रवास के दौरान सीएम रीवा को कई सौगात भी देंगे। इसकी शुरूआत सोमवार से ही हो जाएगी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार शाम 4 बजे भोपाल से शासकीय विमान से उड़ान भर कर शाम 5 बजे चोरहटा हवाई पट्टी पहुंचेंगे। हवाई पट्टी से मुख्यमंत्री ग्राम पहड़िया पहुंचकर कचरा शोधन संयंत्र का लोकार्पण करेंगे। सोमवार की शाम आयोजित इस समारोह में वह जिले के अन्य प्रमुख निर्माण कार्यों का लोकार्पण तथा शिलान्यास करेंगे। फिर पहड़िया में ही पोषण आहार निर्माण संयंत्र का निरीक्षण करने जाएंगे। इसके बाद कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में नगर निगम रीवा के पांच वर्षीय विकास कार्य योजना का प्रजेंटेशन देखेंगे। मुख्यमंत्री चौहान 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को सुबह 9 बजे एसएएफ मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण करके परेड की सलामी लेंगे। इसके बाद वह समारोह को संबोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न विभागों की झांकियों का अवलोकन करेंगे। फिर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों तथा कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान करेंगे। गणतंत्र दिवस समारोह के बाद मुख्यमंत्री मार्तंड उच्चतर माध्यमिक विद्यालय-1 में आयोजित दिव्यांगजन शिविर में दिव्यांगजनों को कृत्रिम उपकरणों का वितरण करेंगे। इसी कार्यक्रम में वह नव जीवन अभियान के तहत शिशुओं को अतिरिक्त पोषण आहार के पैकेट वितरित करेंगे।
गणतंत्र दिवस को ही सुबह 11.30 बजे शासकीय विमान से हवाई पट्टी चोरहटा से प्रस्थान कर 11.45 बजे मुख्यमंत्री हवाई पट्टी सतना पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री सतना में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेकर दोपहर 2.30 बजे शासकीय वायुयान से प्रस्थान कर दोपहर बाद 3.30 बजे भोपाल पहुंचेंगे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.