scriptजिला अस्पताल में गंदगी देख भडक़े कलेक्टर, फावड़ा लेकर नाली से निकाला कचरा | Collector, furious after seeing filth in district hospital | Patrika News

जिला अस्पताल में गंदगी देख भडक़े कलेक्टर, फावड़ा लेकर नाली से निकाला कचरा

locationरीवाPublished: Sep 28, 2020 02:13:59 pm

Submitted by:

Rajesh Patel

कलेक्टर स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के बाद दूसरे दिन रविवार को जिला अस्पताल में व्यवस्थाओं के साथ ही निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया

Collector, furious after seeing filth in district hospital

Collector, furious after seeing filth in district hospital

रीवा. कलेक्टर स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के बाद दूसरे दिन रविवार को जिला अस्पताल में व्यवस्थाओं के साथ ही निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर इलैयाराजा टी ने पूर्व में दिए गए निर्देश के तहत व्यवस्थाएं देखी। इस दौरान खामियां मिलने पर सुधारने की नसीहत दी। और चिकित्सकों को जिम्मेदारी के साथ ही काम को पूरा करने का टारगेट दिए। निरीक्षण के दौरान परिसर में गंदगी देख कलेक्टर नाराज हो गए।
कलेक्टर फावड़ा लेकर नाली की सफाई की
कलेक्टर फावडा मंगवाए और स्वयं नाली में कचरा निकालने लगे, करीब दो तगाड़ी से अधिक कलेक्टर ने कचरा निकाले। कलेक्टर को सफाई करते देख चिकित्सकों में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान कलेक्टर ने दो अलग-अलग चिकित्सकों को साफ सफाई की जिम्मेदारी भी सौपीं। कलेक्टर ने कायाकल्प के नोडल अधिकारी को सफाई की जवाबदेही तय की है। इस दौरान कलेक्टर कार्यालय भवन के रिन्यूवेशन, बाउंड्रीवाल सहित अन्य निर्माण कार्यों को पूरा करने के लिए लक्ष्य दिया है। इस अवसर पर प्रभारी सीएमएचओ डॉ. एमलएल गुप्ता, डीपीएम सुनील अवस्थी सहित अन्य चिकित्सक व निर्माण शाखा के कर्मचारी मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो