scriptदीक्षांत समारोह में 65 स्वर्ण पदक वितरित करेगा विश्वविद्यालय, इन प्रतिभावान छात्रों का नाम तय | convocation apsu rewa, gold medal student, governor lali tandan | Patrika News

दीक्षांत समारोह में 65 स्वर्ण पदक वितरित करेगा विश्वविद्यालय, इन प्रतिभावान छात्रों का नाम तय

locationरीवाPublished: Jan 21, 2020 12:44:36 pm

Submitted by:

Mrigendra Singh

– अलग-अलग विषयों के अभ्यर्थियों की सूची की गई जारी- सात दानदाताओं के नाम पर भी पदक दिए जाएंगे

rewa

convocation apsu rewa, gold medal student, rajyapal lali tandan


रीवा। अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में अष्टम दीक्षांत समारोह 28 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। इसमें विश्वविद्यालय की ओर से 65 स्वर्ण पद वितरित किए जाएंगे। जिन छात्रों को स्वर्ण पदक दिया जाना है, उनके नाम भी विश्वविद्यालय की ओर से घोषित कर दिए गए हैं। इसमें अलग-अलग विषयों के छात्रों को शामिल किया गया है।
विश्वविद्यालय की ओर से जारी की गई अनंतिम सूची पर २२ जनवरी तक दावा-आपत्तियां भी बुलाई गई हैं और कहा गया है कि इस अवधि तक यदि किसी तरह का दावा या फिर नामों को लेकर आपत्तियां दर्ज नहीं कराई जाएंगी तो उक्त सूची ही अंतिम मान ली जाएगी। इसमें स्वर्ण पदक एवं कुलपति स्वर्ण पदक की अलग-अलग कैटेगरी बनाई गई है।
इस दीक्षांत समारोह में राज्यपाल लालजी टंडन के हाथों छात्रों को गोल्ड मेडल के साथ ही डिग्रियां भी वितरित कराने की तैयारी की गई है। विश्वविद्यालय की ओर से इस दीक्षांत में शामिल होने वाले छात्रों के लिए ड्रेस कोड भी लागू किया गया है। इस बार खादी के कपड़ों को पहनने की अनिवार्यता भी की गई है।

– स्वर्ण पदक के लिए इनका नाम
विश्वविद्यालय ने स्वर्ण पदक के लिए जिनका नाम तय किया है, उसमें वर्ष 2018 एमफिल एवं स्नातकोत्तर 2019 के छात्रों को शामिल किया गया है। स्वर्ण पदक में कला संकाय से एमए हिन्दी की सुकृति सिंह, अंग्रेजी से जार्ज सैनी, संस्कृत से चंद्रिका गुप्ता, संगीत से प्रीती पटेल, इतिहास से ज्योती तिवारी, अर्थशास्त्र से रानी सोनी, राजनीति से किरण पाठक, भूगोल सिंह अंजना सिंह, समाजशास्त्र से नम्रता सिंह, एमएसडब्ल्यू से शुभी तिवारी, एमएससी सांख्यिकी रिचा तिवारी, भौतिकी रचना शुक्ला, रसायन साक्षी द्विवेदी, गणित किरण देवी, कम्प्यूटर साइंस रचना तिवारी, भूगर्भ शास्त्र जाशमिन गौतम, जुलाजी दीक्षा वर्मा, बाटनी स्वाती शर्मा, बायोटेक्नालाजी आस्था निगम, एमबीए में रश्मि सिंह, एमकाम मरयम खातून, एमएचएससी अमिता श्रीवास्तव, एलएलएम रिचा गोयल, एमएड आशुतोष मालवीय आदि शामिल हैं।
– इन्हें कुलपति गोल्ड मेडल मिलेगा
कुलपति गोल्ड मेडल के लिए एमए से सुमन तिवारी हिन्दी, मानसी पाण्डेय अंग्रेजी, सुनील तिवारी दर्शनशास्त्र, पूजा तिवारी बिजनेश इकोनामिक्स, राहुल पटेल, अनूप सिंह इतिहास, एमएसडब्ल्यू अंशिका गर्ग, दिव्या वर्मा, पूजा सिंह बघेल मनोविज्ञान, रचना शुक्ला भौतिकी, साक्षी द्विवेदी रसायन, किरण देवी गणित, कंचन द्विवेदी कम्प्यूटर साइंस, निकहत परवीन एमसीए, साक्षी त्रिपाठी माइक्रोबायलाजी, दीपा त्रिपाठी पर्यावरण जीव विज्ञान, साक्षी तिवारी बायोकेमेस्ट्री, मेघा सिंह एमबीए टूरिज्म, अमित पाण्डेय आइआरपीएम, अंजली गोपलानी एचआरडी, सिमरन चंदानी, प्रीती तिवारी एमकाम आदि शामिल हैं। वहीं वर्ष २०१८ के एमफिल से अन्नू सिंह, शबाना कुरैशी, नीलू माझी, अनूप सिंह, दीक्षा मिश्रा, प्रिया तिवारी, कामना गुप्ता, सविता कुशवाहा, संजय कुमार, पूजा चिकवा, सोनमती विश्वकर्मा, ज्योती साकेत, पूजा त्रिपाठी, अंकिता सिंह, अर्जुन कोटवार, आशीग मुसैन, रहीश रजक, रुची गुप्ता, रईश अहमद आदि शामिल हैं।
– दानदाताओं के नाम से इन्हें मिलेगा मेडल
विश्वविद्यालय ने वर्ष 2019 की परीक्षाओं में बेहतर अंक हासिल करने वाले छात्रों को दानदाताओं के नाम पर भी गोल्ड मेडल देगा। इसमें प्रमुख रूप से महारानी सूर्य कुमारी साहिबा स्वर्ण पदक दर्शन शास्त्र के छात्र को दिया जाएगा, जिसका नाम अभी तय नहीं हो पाया है। वहीं लाल बलदेव सिंह स्वर्ण पदक सुमन तिवारी, कर्ननल बलवंत सिंह स्वर्ण पदक अंजना सिंह, डॉ. शंकरदयाल शर्मा स्वर्ण पदक आशुतोष मालवीय, रामायण प्रसाद पाण्डेय स्वर्ण पदक अर्पिता शर्मा, महावीर प्रसाद अग्रवाल स्वर्ण पदक सुमन तिवारी, सुभद्रा पाण्डेय स्वर्ण पदक चंद्रिका गुप्ता को दिया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो