script#corona Lockdown 21 days : किनारा कारोबारी घर पर डिलेवरी करें खाद्य सामग्री-कलेक्टर | #corona Lockdown 21 day : Collector instructed to deliver food at hom | Patrika News

#corona Lockdown 21 days : किनारा कारोबारी घर पर डिलेवरी करें खाद्य सामग्री-कलेक्टर

locationरीवाPublished: Mar 26, 2020 01:01:33 pm

Submitted by:

Rajesh Patel

कलेक्टर ने खाद्य सामग्री की निर्वाध आपूर्ति के संबंध में दिशा निर्देश दिए

निर्धारित दूरी के लिए गोले बना दिए

कर्फ्यू में 150 किलोमीटर दूर घर,,निर्धारित दूरी के लिए गोले बना दिए,कर्फ्यू में 150 किलोमीटर दूर घर,

रीवा. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जिले में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन घोषित किया गया है। कलेक्टर बसंत कुर्रे ने आमजन को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के उद्देश्य से खाद्य सामग्री की सप्लाई का निर्देश जारी किया है। उन्होंने किराना व्यावसायियों से कहा है कि ग्राहक से मोबाइल पर ऑडर लेकर सामान पैक कर होम डिलेवरी की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
शहरी क्षेत्र जिपं कार्यालय, ग्रामीण क्षेत्र में एसडीएम कार्यालय से पास
होम डिलेवरी करने वाले डिलेवरी वॉय तथा वाहन के लिए शहरी क्षेत्र के लिए जिला पंचायत कार्यालय से तथा ग्रामीण क्षेत्र के लिए संबंधित अनुविभागीय कार्यालयों से पास जारी किये जाएंगे। पास बनवाने के लिए दुकानदार, डिलेवरी वॉय, वाहन चालक तथा प्रभारी का आधार कार्ड व फोटो लेकर कार्यालय में संपर्क करना होगा। कलेक्टर ने कहा है कि जहां पर होम डिलेवरी संभव न हो वहां दुकानदार जरूरी सामान के लिए टोकन सिस्टम से सामग्री बेचें तथा दुकान पर हाथों को सेनेटाइज करने की व्यवस्था करें साथ ही ग्राहकों के बीच एक मीटर की दूरी रखना है।

कलेक्टर ने आटा चक्की का संचालन जारी रखा जाय पिसाई टोकन सिस्टम के माध्यम से हो तथा पुलिस प्रशासन अनाज, दूध, सब्जी एवं फल वाले वाहनों की आवाजाही न रोके। उन्होंने स्पष्ट किया है कि कालाबाजारी एवं अधिक मूल्य पर खाद्य सामग्री विक्रय करने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कठोर कार्यवाही की जाएगी।
खाद्य सामग्री उत्पादन करने वाले उद्योग खुले रहेंगे
कलेक्टर ने निर्देश दिया है कि खाद्य सामग्री उत्पादन करने वाले उद्योग उत्पादन जारी रखें। उत्पादन स्थल पर कर्मचारियों को एक ही स्थान पर रूकने की व्यवस्था हो तथा कार्य स्थल पर हर आधे घंटे में कर्मचारियों को सेनेटाइज कराएं तथा सभी कर्मचारी मास्क लगाना सुनिश्चित करें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो