रीवा

कोरोना से घबराएं नहीं, अब प्राइवेट अस्पतालों में भी उपचार की होगी व्यवस्था, यहां जानिए अस्पतालों की सूची

निजी चिकित्सालय में बनाये गये आइसोलेशन केन्द्र

रीवाMar 28, 2020 / 11:48 am

Mrigendra Singh

Corona, now there will be treatment in private hospitals too


निजी चिकित्सालय में बनाये गये आइसोलेशन केन्द्र

रीवा. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव व इलाज के लिये निजी चिकित्सालयों में भी आइसोलेशन केन्द्र बनाये गये हैं। इन चिकित्सालयों में निर्धारित आइसोलेशन बेड सुरक्षित रखे गये हैं ताकि किसी भी परिस्थिति में इनका उपयोग किया जा सके। उल्लेखनीय है कि इसके साथ ही संजय गांधी अस्पताल, जिला चिकित्सालय व डिहिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आइसोलेशन वार्ड बनाये गये हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया चहक बच्चों का अस्पताल, विन्ध्या हॉस्पिटल, मिश्रा चाइल्ड केयर सेंटर, रीवा हॉस्पिटल, जिंदल नर्सिंग होम, वरदान नर्सिंग होम, पसोनिया नर्सिंग होम, आरोग्यम अस्पताल, लाइफ केयर नर्सिंग होम, गुरूकृपा नर्सिंग होम, जे.पी. रीवा प्लांट अस्पताल, सिटी मेडिकल सेंटर, हर्ष अस्पताल, विघ्नहर्ता अस्पताल, प्रतीक हॉस्पिटल, डॉ. के.एल. अग्रवाल मेमोरियल नर्सिंग होम, डॉ. के. एल. अग्रवाल मेमोरियल जीवन ज्योति अस्पताल, चौरसिया नर्सिंग होम, रीवा लायन्स आंख का अस्पताल, शांति हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर, संजीवनी अस्पताल, नीता नर्सिंग होम, ब्लूम्स चिल्ड्रन मेडिकल सेंटर, एमपी आर्या मेमोरियल अस्पताल, क्षितिज अस्पताल, चिरायु हास्पिटल, श्री नर्सिंग होम, तीर्थ मेमोरियल नर्सिंग होम, आदर्श हॉस्पिटल, श्री गणेश आई अस्पताल, लक्ष्मी अस्पताल, सांई कृपा नर्सिंग होम, गुरूकृपा अस्पताल, शंकर नर्सिंग होम, सागर नर्सिंग होम, तनीशा हॉस्पिटल, सुमित हॉस्पिटल और सिटी हास्पिटल एवं रिसर्च सेंटर में आइसोलेशन वार्ड बनाये गये हैं। इन अस्पतालों में कुल 110 आइसोलेशन बेड संरक्षित किये गये हैं।

Hindi News / Rewa / कोरोना से घबराएं नहीं, अब प्राइवेट अस्पतालों में भी उपचार की होगी व्यवस्था, यहां जानिए अस्पतालों की सूची

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.