रीवा

कोरोना से मरने वाले कर्मचारियों के आश्रितों को जल्द मिलेंगी अनुकंपा नियुक्तियां

कोविड के प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने कई ब्लाकों में आपदा प्रबंधन कमेटियों की बैठक ली
 

रीवाMay 27, 2021 / 12:13 am

Balmukund Dwivedi

Corona Warriors : dependents will get compassionate appointment

रीवा. कोरोना संक्रमण से ग्रसित लोगों को बचाने के लिए कोविड केयर सेंटर्स और अस्पतालों में व्यवस्थाएं दुरुस्थ करने के साथ ही अन्य सुविधाओं का जायजा लेने कोविड के प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल जिले के भ्रमण में पहुंचे। इस दौरान मंत्री ने कई ब्लाकों में आपदा प्रबंधन समितियों की बैठकों में हिस्सा भी लिया। इनके साथ सांसद जनार्दन मिश्र, विधायक सिरमौर दिव्यराज सिंह, विधायक त्योंथर श्यामलाल द्विवेदी तथा जिला भाजपा अध्यक्ष अजय सिंह सहित आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे। मंत्री ने कहा कि जिले में कोरोना का संक्रमण कम हुआ है। अभी और संयम बरतने की जरूरत है। जिन कर्मचारियों की मौतें कोरोना संक्रमण की वजह से हुई हैं, उनके आश्रितों की सूची तैयार करने के लिए कहा है ताकि समय पर अनुकंपा नियुक्ति दी जा सके। उन्होंने ब्लाक, जनपद स्तरीय तथा ग्रामीण क्राइसेस मैनेजमेंटकमेटी के सदस्यों से कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए किये जाने वाले उपायों के सतत निगरानी रखें। गरीबों व पात्र व्यक्तियों को नि:शुल्क राशन प्रदाय की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय। सभी लोगों को खाद्यान्न मिला कि नहीं यह मॉनीटरिंग निगरानी समितियां करें। भ्रमण के क्रम में प्रभारी मंत्री ने चाकघाट स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर उपचार व्यवस्थाओं की जानकारी ली तथा की जा रही व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने आश्वस्त किया की शीघ्र ही स्वास्थ्य केन्द्र को एबुलेंस उपलब्ध हो जायेगी। बैठक में सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह ने ग्राम गुदगुदा व सितलहा में पात्र व्यक्तियों को नि:शुल्क राशन प्रदाय किये जाने की बात कही। त्योंथर विधायक श्यामलाल द्विवेदी ने त्योंथर व चाकघाट में किल कोरोना अभियान व टीकाकरण की व्यवस्थाओं के बारे में मंत्री को अवगत कराया। इस दौरान एसडीएम संजीव पाण्डेय, डॉ. संजय सिंह सहित जनपद स्तरीय अधिकारी व चिकित्सक उपस्थित रहे।
सेमरिया-सिरमौर में टीकाकरण बढ़ाने पर जोर
मंत्री ने सेमरिया तथा सिरमौर में खण्ड स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति की बैठकों में कहा कि कोरोना का संक्रमण तेजी से घटा है। लेकिन इससे बचाव की पूरी सावधानी रखना जरूरी है। कोरोना संक्रमण रोकने के लिए टीकाकरण पर विशेष जोर दें। कोरोना की वैक्सीन बहुत कारगर है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के प्रमुख जनप्रतिनिधियों तथा प्रतिष्ठित लोगों को कोरोना का टीका लगाकर पर्याप्त प्रचार-प्रसार करें। साथ ही कहा कि किल कोरोना अभियान जारी रखें। घर-घर जाकर सर्दी, खांसी तथा बुखार के पीडि़तों का चिन्हांकन कर दवाएं दें। होम आइसोलेशन के रोगियों से सतत संपर्क में रहें। कम संक्रमित व्यक्ति के पास यदि होम आइसोलेशन की सुविधा नही है तो तत्काल उन्हें कोविड सेंटर में भर्ती कराएं जहां उपचार भोजन तथा अन्य सुविधाएं नि:शुल्क मिलेगी। सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह ने अनलॉक में अपनाई जाने वाली प्रक्रिया पर सुझाव दिए।

Home / Rewa / कोरोना से मरने वाले कर्मचारियों के आश्रितों को जल्द मिलेंगी अनुकंपा नियुक्तियां

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.