scriptशिक्षकों को छोड़ना पड़ेगा मॉडल – उत्कृष्ट स्कूल | Counseling for posting teachers | Patrika News

शिक्षकों को छोड़ना पड़ेगा मॉडल – उत्कृष्ट स्कूल

locationरीवाPublished: Jan 24, 2019 12:43:41 pm

Submitted by:

Vedmani Dwivedi

शा.उ.मा.वि. कन्या पीके में आयोजित काउंसलिंग में पहुंचे 37 शिक्षक

RTE: Guardian no interest admission of student in Rewa private school

RTE: Guardian no interest admission of student in Rewa private school

रीवा. शिक्षा विभाग द्वारा 2017 में आयोजित की गई विभागीय परीक्षा में जो शिक्षक शामिल नहीं हुए या फिर शामिल होने के बाद भी उत्तीर्ण नहीं कर पाए उन्हें अब मॉडल एवं उत्कृष्ट विद्यालय से हटाया जा रहा है।

उन्हें अन्य स्कूलों में भेजने की कार्रवाई की जा रही है। इसी सिलसिले में बुधवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या पीके स्कूल में काउंसलिंग का आयोजन किया गया। जिसमें 39 की अपेक्षा 37 शिक्षक शामिल हुए।

अब इनकी पदस्थापना अन्य उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि शिक्षा विभाग ने 2017 में विभागीय परीक्षा आयोजित किया था। जिसका परीक्षा परिणाम वर्ष भर बाद 2018 में जारी हुआ था। उस परीक्षा में शामिल होने वाले ऐसे शिक्षक जिन्होंने परीक्षा उत्तीर्ण कर लिए हैं उनकी पदस्थापना उत्कृष्ट एवं मॉडल स्कूलों में हो चुकी है।

मॉडल एवं उत्कृष्ट विद्यालय में पदस्थ ज्यादातर शिक्षक उस परीक्षा में शामिल नहीं हुए थे। कुछ ऐसे भी हैं जो शामिल हुए लेकिन परीक्षा उत्तीर्ण के लिए तय अंक अर्जित नहीं कर पाए। ऐसे शिक्षकों को उत्कृष्ट एवं मॉडल स्कूल से हटाकर अन्य स्कूलों में पदस्थापना की जा रही है।

छोड़ना पड़ेगा मॉडल एवं उत्कृष्ट विद्यालय
मार्तण्ड क्रमांक एक रीवा में पदस्थ नीरेश द्विवेदी, डॉ. शोभा शर्मा, डॉ. प्रतीक्षा त्रिपाठी, अरविन्द त्रिपाठी, गंगेव इन्द्रेश कुमार तिवारी, रजनीश कुमार द्विवेदी, डॉ. जया मिश्रा, वर्षा दुबे, अनिल कुमार द्विवेदी, डॉ. उमेश कुमार तिवारी,वन्दना तिवारी, डॉ. संचिता शर्मा, नीरज कुमार पाण्डेय की पदस्थापना अन्य स्कूलों में की जाएगी। इसी प्रकार शासकीय उत्कृष्ट रायपुर कर्चुलियान में पदस्थ विजय पाल सिंह, शैलेन्द्र सिंह, हनुमना विजय कृष्ण पाण्डेय, शिव कुमार सिंह, सुमन सिंह, साधना सिंह, प्रमोद सोहगौरा, गोपाल चौधरी, शीतल पाठक, बृजराज पटेल को भी उत्कृष्ट विद्यालय से अन्य स्कूलों में स्थानांतरित किया जाएगा।

मऊगंज में पदस्थ संजय कुमार श्रीवास्तव, हनुमना में शांति शुक्ला, गंगेव में रीता सिंह, विरेन्द्र कुमार बिड़हा, मऊगंज से राकेश कुमार ताम्रकार, मॉडल हनुमना से वीरेन्द्र कुमार त्रिपाठी, मॉडल गंगेव से अरुण कुमार तिवारी, हनुमना से अरुण सिंह चंदेल, सिरमौर से संतोष कुमार सिंह, शिव सहाय साकेत, मऊगंज उर्मिला नापित, हनुमना से कृष्ण कन्हैया तिवारी, सिरमौर भाग्यवती कोल, मऊगंज किरण पाण्डेय की पदस्थापना उत्कृष्ट विद्यालय से अन्य स्कूलों में की जाएगी। आदेश जारी करने की प्रक्रिया चल रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो