scriptcorona (covid 19) : गुजरात-बिहार जा रहे लोगों का प्रशासन ने कराई स्क्रीनिंग, जानिए, कितने का हो चुका चेकअप, यह है रिपोर्ट | covid 19 : administration has screened people going to Gujarat-Bihar | Patrika News

corona (covid 19) : गुजरात-बिहार जा रहे लोगों का प्रशासन ने कराई स्क्रीनिंग, जानिए, कितने का हो चुका चेकअप, यह है रिपोर्ट

locationरीवाPublished: Apr 01, 2020 12:12:15 pm

Submitted by:

Rajesh Patel

जिले में अब तक 14517 लोगों की स्क्रीनिंग हो चुकी है। बीते तीन दिन से एक भी संदिग्ध नहीं मिले। अभी तक जिले में महज सात संदिग्धों की जांच कराई गई है। रिपोर्ट निगेटिव रही

thousand of people on national high of jhansi due to corona affect

thousand of people on national high of jhansi due to corona affect

रीवा. गुजरात से बिहार जा रहे लोगों को रोकर जिला अस्पताल में स्क्रीनिंग कराई गई। इसके बाद उन्हें छोड़ा गया। अस्पताल में स्क्रीनिंग के लिए लंबी कतार रही। जिले में अब तक 14517 लोगों की स्क्रीनिंग हो चुकी है। बीते तीन दिन से एक भी संदिग्ध नहीं मिले। अभी तक जिले में महज सात संदिग्धों की जांच कराई गई है। रिपोर्ट निगेटिव रही।
हर रोज बाहर से आ रहे सैकड़ो लोग
जिले में हर रोज सैकड़ो की संख्या में लोग बाहर से आ रहे हैं। जिसमें दर्जनों की संख्या में लोग जिले के पार कर यूपी, बिहार सहित अन्य राज्यों को जा रहे हैं। बताया गया कि मंगलवार को गुजार से श्रमिकों व बेरोजगार युवकों की बड़ी खेप बिहार जा रही थी। पुलिस ने सभी का पकडकऱ स्क्रीनिंग कराई। इसी तरह जिले में बाहर से आने वाले विभिन्न गांव में लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है। अब तक 14517 लोगों की स्क्रीनिंग पूरी हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने दूसरे चरण की स्क्रीङ्क्षनग शुरू कर दिया है।
दूसरे चरण में 2600 की हो चुकी स्क्रीनिंग
दूसरे चरण में भी अब तक 2600 से अधिक लोगों की जांच की गई। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े पर नजर डाले तो रीवा में 816, रायपुर कर्चुलियान में 1031, गंगेव में 1331, सिरमौर में 1220, हनुमना में 2068, जवा में 1479, त्योंथर में 3583, नईगढ़ी में 1385, मऊगंज में 1604 लोगों की स्क्रीनिंग हो चुकी ै। इसके अलावा 863 लोगों की शहरी क्षेत्र में स्क्रीनिंग की गई है। अब तक जिले में मात्र 7 संदिग्ध मिले हैं। जिसमें तीन रायपुर चर्कुलियान क्षेत्र के रहे। शेष शहरी क्षेत्र के थे। सभी की रिपोर्ट निगेटिव है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो