रीवाPublished: Sep 21, 2023 06:17:46 pm
Sanjana Kumar
मर्डर के लिए संपर्क करने के ऑफर का यह मामला है रीवा के सेमरिया थाने के अंतर्गत आने वाले एक गांव का...
मप्र में अपराधी पुलिस से कितने बेखौफ हैं, इसका एक नजारा हाल ही में सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर नजर आया। मप्र के रीवा जिले के एक गांव की एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इस पोस्ट में ने कट्टे के साथ फोटो अपलोड किया और कैप्शन में लिखा मर्डर करने के लिए संपर्क करें।