रीवा

क्रॉस कंट्री दौड़ में दिखी विजय हासिल करने की ललक

सैनिक स्कूल में आयोजित की गई क्रॉस कन्ट्री दौड़ प्रतियोगिता

रीवाNov 23, 2018 / 01:12 pm

Vedmani Dwivedi

cross country race competition

रीवा. सैनिक स्कूल में अंतर्सदनीय क्रॉस कन्ट्री दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार तडक़े किया गया। विद्यालय के प्राचार्य कर्नल वीरवीन्द्र कुमार ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कर्नल शमशेर सिंह (रिटायर्ड) पुरा छात्र (1986-1993 बैच), विद्यालय के उपप्राचार्य स्क्वाड्रन लीडर उमाशंकर साहू , वरिष्ठ अध्यापक डॉ आर आर मिश्रा, डॉ दिनेश सिंह, विद्यालय के समस्त अध्यापक, प्रशासनिक कर्मचारी व समस्त छात्र उपस्थित रहे।

स्टूडेंट्स ने दिखाया उत्साह
सभी सदनों के समस्त छात्र बड़े उत्साह, उमंग, जोश के साथ प्रतियोगिता में शामिल हुए। विजय का दृढ़ विश्वास सजोए स्कूल के एथलेटिक ग्राउंड में प्रात: 5.30 बजे अपनी मानसिक शक्ति व शारीरिक क्षमता का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता चार वर्गों में हुई। सब जूनियर 2 कि.मी. (कक्षा-6 के छात्र), जूनियर 5 कि.मी. (कक्षा-7 व 8 के छात्र), मीडियम 8.0 कि.मी (कक्षा-9, 10 के छात्र व सीनियर 10 कि.मी. (कक्षा-11 व 12 के छात्र)।

अपने-अपने वर्ग की प्रतियोगियों को पीछे छोडऩे की होड़ तथा विजय श्री हासिल करने की ललक ने प्रतियोगिता में चार चॉद लगा दिए। सैनिक स्कूल रीवा के 1986 -1993 बैच के पुरा छात्रों ने स्कूल को उसी बैच के मेधावी छात्र स्क्वाड्रन लीडर विकास शर्मा की स्मृति में चांदी की “स्क्वाड्रन लीडर विकास शर्मा मेमोरियल क्रास कंट्री ट्रॉफी” भेंट की।

प्राचार्य ने किया उत्साहवर्धन
छात्रों को संबोधित करते हुए प्राचार्य कर्नल वी रवीन्द्र कुमार ने छात्रों की प्रशंसा की। अपने अनुभवों को साझा किया। कहा, क्रॉस कंट्री की रेस को पूरा दौड़ लेना एक उपलब्धि है। जो यह दर्शाता है की हम शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ व मजबूत हैं।

 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.