scriptखदान में नहाने गए दो भाई डूबे, छोटे भाई ने घर आकर दी खबर तो मच गया कोहराम | Death due to drowning in mine | Patrika News

खदान में नहाने गए दो भाई डूबे, छोटे भाई ने घर आकर दी खबर तो मच गया कोहराम

locationरीवाPublished: Oct 16, 2019 01:01:58 am

Submitted by:

Balmukund Dwivedi

पनवार थाने के पूर्वा कल्याणपुर में घटना से खिंचा सनाका

death

death

रीवा. खदान में नहाने गए दो सगे भाई डूब गए। इस दौरान बड़े भाई की मौत हो गई जबकि दूसरा किसी तरह बाहर निकल आया। घटना से पूरे गांव में सनाका खिंचा हुआ है। घटना पनवार थाने के पूर्वा कल्याणपुर गांव की है। यहां रहने वाला कृष्ण कुमार चर्मकार (13) पिता गुरु प्रसाद मंगलवार की दोपहर करीब तीन बजे अपने छोटे भाई के साथ गांव में स्थित खदान में नहाने गया था। दोनों बच्चे खदान में नहा रहे थे तभी अचानक बच्चे गहरे पानी में चले गए। इस दौरान छोटा भाई तो किसी तरह बाहर निकल आया लेकिन वह डूब गया। बच्चे घर आकर परिजनों को घटना की जानकारी दी जिसके बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल निर्मित गया। परिजनों ने तत्काल उसे बाहर निकाला लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई जिसने घटनास्थल का निरीक्षण किया। जिस स्थान पर यह हादसा हुआ वहा काफी फिसलन थी। आशंका जताई जा रही है कि पैर फिसलने से बच्चा गहरे पानी में चला गया था। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
इसे भी पढ़ें :- पन्ना टाइगर रिजर्व के गेट खुलेंगे 16 अक्टूबर से, इस बार दुनियाभर के पर्यटन प्रेमियों को मिलेंगी कई सौगात

खुदाई के बाद लावारिस छोड़ा मुरम की खदान
उक्त खदान गांव के बाहर स्थित है जिसमें मुरम की खुदाई की जा रही है। बरसात के मौसम में पानी भर गया था जिसकी वजह से मुरम की खुदाई रुक गई थी। उक्त खदान में अब गांव के बच्चे नहाने जाते हैं जो हादसे का शिकार हो रहे हंै। मुरम खुदाई के बाद खदान को भी लावारिस छोड़ दिया गया है जो हादसे का कारण बन रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो