रीवा

बहन की तिलक चढ़ाने जा रहे भाई और जीजा की मौत, मातम में बदली शादी की खुशियां

लौर थाने के तमरी व रमपुरवा के बीच में हुआ हादसा, आरोपी चालक फरार

रीवाMay 27, 2023 / 08:34 pm

Shivshankar pandey

Death of brother and brother-in-law going to offer sister’s tilak, hap

रीवा। बहन की तिलक चढ़ाने जा रहे भाई और जीजा की सड़क हादसे में मौत हो गई। इस घटना के बाद शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गई। हादसे में एक व्यक्ति घायल है जिसका इलाज चिकित्सकों की देखरेख में चल रहा है। रोंगटे खड़े कर देने वाली यह घटना लौर थाने के तमरी और रमपुरवा के बीच में हुई।
बाइक में सवार होकर जा रहे तीन युवक
अरुण साहू पिता सुरेश साहू 32 वर्ष निवासी उचेहरा थाना लौर शुक्रवार की शाम बाइक में सवार होकर गोविन्दगढ़ थाने के टीकर गांव अपनी बहन की तिलक लेकर जा रहा था। बाइक में उसके जीजा रामयश साहू निवासी डीही थाना गोविन्दगढ़ व दोस्त अमित गुप्ता निवासी खैरा भी सवार थे। जैसे ही वे लौर थाने के तमरी से रमपुरवा के बीच में पहुंचे तभी सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार फोरव्हीलर वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक में सवार तीन युवक उछलकर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हेा गए।
आरोपी चालक मौके से फरार
घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया जिसका फायदा उठाकर आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। एम्बुलेंस की मदद से तीनों घायलों को इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल लाया गया जहां भाई आशीष साहू व जीजा रामयश साहू की मौत हो गई। वहीं दोस्त की हालत नाजुक बनी हुई है जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। हंसी खुशी तिलक चढ़ाने जा रहे परिजनों की खुशियां हादसे के बाद पल भर में मातम में तब्दील हो गई।
रांग साइड में तेज गति से वाहन चला रहा था चालक
इस हादसे में आरोपी फोरव्हीलर चालक की लापरवाही सामने आई है। आरोपी रांग साइड में काफी तेज गति से वाहन चला रहा था और उसने युवकों की बाइक को टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने वाहन की फोटो भी खींच ली थी जिसे परिजनों को सौंपी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी केपी त्रिपाठी ने बताया कि फोरव्हीलर ने बाइक को टक्कर मार दी थी जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। जांच के बाद आगे कार्रवाई की जायेगी।

Home / Rewa / बहन की तिलक चढ़ाने जा रहे भाई और जीजा की मौत, मातम में बदली शादी की खुशियां

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.