scriptनाली जाम होने से लोगों के घरों के सामने भरा गंदा पानी | Dirt is all dirt | Patrika News

नाली जाम होने से लोगों के घरों के सामने भरा गंदा पानी

locationरीवाPublished: May 26, 2019 10:22:15 pm

Submitted by:

Anil kumar

दो माह से नहीं हो रही है नालियों की सफाई

Dirt is all dirt

Dirt is all dirt

मऊगंज. नगर के लगभग सभी वार्डों में पिछले दो माह से नालियों की सफाई नहीं कराई जा रही है। जिससे नालियां कचरे से जाम हो चुकी हैं। अब गंदा पानी लोगों के घरों के सामने भरा रहता है। जिससे लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हो रहे हैं। पूरीे वार्डों की नाली नगर परिषद प्रशासन की व्यवस्था की पोल भी खोल रहीं हैं। कई बार क्षेत्रीय जनप्रतिधियों एवं परिषद अधिकारी से सफाई के लिए कहा गया लेकिन वे लापरवाह बने हुए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि प्रशासन ने समय रहते ध्यान नहीं दिया तो संक्रामक बीमारी फैल सकती है। अगर ऐसा हुआ तो हम आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेंगे।
कई वार्डों की नालियां जाम
जानकारी के अनुसार वार्ड एक से लेकर 15 वार्ड तक बनी नालियों की सफाई नहीं कराई जा रही है। सबसे अधिक समस्या मऊगंज के वार्ड क्रमांक २, 3, ४, 7, 8, में है। इन वार्डों में बनी नालियां पूरी तरह से भट गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो