महिला का भेष धारण कर भिक्षा मांगने पहुंचे बदमाश, चाकू अड़ाकर महिला से लूटी सोने की अंगूठी
रीवाPublished: Jul 25, 2023 06:43:53 pm
सिटी कोतवाली थाने के पुष्पराज नगर में हुई घटना, पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी


Disguised as a woman, the miscreant came to beg for alms, looted the g
रीवा। महिला का भेष धारण करके शातिर बदमाश घर में भिक्षा मांगने पहुंचे और महिला पर चाकू अड़ाकर उनकी सोने की अंगूठी छीन ली। इस नए तरह की घटना ने पुलिस के भी होश उड़ा दिये। पीडि़ता द्वारा बताए गए हुलिया के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। प्रारंभिक जांच में किन्नरों का घटना में हांथ होने की आशंका जताई जा रही है।