scriptपोस्टमार्टम कराने के इंतजार में बैठे परिजनों का फूटा आक्रोश | Doctor's negligence in PM | Patrika News

पोस्टमार्टम कराने के इंतजार में बैठे परिजनों का फूटा आक्रोश

locationरीवाPublished: May 18, 2019 01:18:37 am

Submitted by:

Balmukund Dwivedi

लापता रहे चिकित्सक : मऊगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का हाल, परिजनों के भड़कने पर पहुंचे चिकित्सक

Doctor's negligence in PM

Doctor’s negligence in PM

रीवा. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पोस्टमार्टम में होने वाली लेटलतीफी परिजनों के लिए भारी पड़ रही है। चिलचिलाती धूप में परिजनों को घंटों इंतजार करना पड़ता है। यह हाल मऊगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का है। यहां शुक्रवार को पोस्टमार्टम के लिए परिजनों को काफी देर तक इंतजार करना पड़ा। शुक्रवार को तीन शव पोस्टमार्टम के लिए रखे हुए थे जिसमें एक दिन पूर्व आत्महत्या करने वाले दो लोगों के साथ एक बंगाली का शव रखा हुआ था। जिसकी गुरुवार की रात सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में हृदय गति रुकने से मौत हो गई थी। सुबह 9 बजे तक पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सकों का पता नहीं था। शव लेने के लिए सुबह से ही परिजन मर्चुरी के बाहर एकत्र हो गये थे और चिकित्सक का इंतजार कर रहे थे। करीब 9 बजे के बाद जब परिजन उग्र होने लगे और पूरे मामले की जानकारी अधिकारियां तक पहुंची तो चिकित्सक ने मर्चुरी में पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम किया। इस दौरान परिजन घंटों चिलचिलाती धूप में खड़े रहे। हालांकि चिकित्सक का दावा था कि लौर थाने के आरक्षक पंचनामा कागज लेकर चला गया था जिससे यह स्थिति उत्पन्न हुई। वह 9 बजे आया था जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम हुआ। यहां पदस्थ बीएमओ डॉ. पंकज सिंह गहरवार कुछ दिन पूर्व ही निलंबत हो गए है। उनके निलंबन के बाद से ही अस्पताल की व्यवस्था चरमरा गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो