scriptऑटो में सोशल डिस्टेंसिंग दरकिनार, दो से अधिक सवारी बैठाकर चल रहे चालक | Driver riding in auto more than two rides | Patrika News

ऑटो में सोशल डिस्टेंसिंग दरकिनार, दो से अधिक सवारी बैठाकर चल रहे चालक

locationरीवाPublished: Jun 09, 2020 12:37:32 am

Submitted by:

Balmukund Dwivedi

यातायात पुलिस ने 15 के खिलाफ की कार्रवाई
 

Driver riding in auto more than two rides

Driver riding in auto more than two rides

रीवा. अनलॉक-1.0 में ऑटो चालक भी मनमानी कर रहे हैं और निर्धारित संख्या से अधिक सवारी बैठाकर शहर में घूम रहे हैं। इसकी सूचना मिलने पर सोमवार को यातायात पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दर्जनभर से अधिक ऑटो को पकड़ा है जिनके खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की गई है। अनलॉक-1.0 में ऑटो चालकों को अनुमति प्रदान की गई है लेकिन वे दो सवारी बैठाकर ही चल पाएंगे। शहर में अधिकांश ऑटो चालक इस नियम की धज्जियां उड़ा रहे हैं और 3 से सवारी बैठाकर भी सड़कों पर घूम रहे हैं जिससे कोरोना वायरस फैलने का खतरा बन सकता है। सोमवार को यातायात पुलिस ने निर्धारित संख्या से अधिक सवारी बैठाकर चलने वाले ऑटो चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 15 वाहनों को जब्त किया है। इनमें कुछ वाहनों को न्यायालय भेजा गया है जहां से उनके खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई होगी। शहर में सबसे अधिक मनमानी आस-पास के गांव से सवारी लेकर आने वाले ऑटो चालक कर रहे हैं जो कोरोना वायरस को दरकिनार कर पूर्व की भांति सवारियां बैठाकर आते हैं। हालांकि इन ऑटो चालकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है। शहर के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों से भी आने वाले ऑटो के खिलाफ जब तक कार्रवाई नहीं होती है तब तक इस मनमानी पर अंकुश नहीं लग पाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो