दरअसल, इस दूल्हे ने 20 साल की प्रेमिका के साथ शादी का झांसा देकर कई बार बलात्कार किया। वो उससे शादी करना चाहती थी, लेकिन दूल्हे ने इनकार कर दिया था। जब दूल्हा सात फेरे ले रहा था, तब प्रेमिका थाने में आपबीती सुना रही थी।
20 वर्षीय युवती का रायपुर कर्चुलियान थाने के सुरसा निवासी राजकुमार साकेत पिता हीरालाल से एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। आरोपी शादी का झांसा देकर युवती के साथ बलात्कार करता रहा। बाद में उसने प्रेमिका को छोड़कर दूसरी लड़की से शादी तय कर ली। बुधवार को युवक की शादी थी और दूल्हा बनकर दुल्हन लेने गया था। उधर वह अपनी दुल्हन के साथ सात फेरे ले रहा था और इधर उसकी प्रेमिका महिला थाने पहुंच गई।
युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। गुरुवार को आरोपी गगहरा गांव से दुल्हन का विदा करवाकर घर पहुंचा तभी पुलिस आ गई और हिरासत में ले लिया। घर में नई नवेली दुल्हन आने की खुशियां पलक झपकते ही हवा हो गई। आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी प्रियंका पाठक ने बताया कि युवती की शिकायत पर मामला दर्ज जांच की जा रही है।

अधूरी रह गई रस्में
घटना से विवाह की रस्में भी अधूरी रह गई। बताया गया कि दुल्हन लेकर युवक जब घर पहुंचा उसके कुछ देर बाद ही पुलिस दरवाजे पर पहुंच गई। विवाह की शेष रस्मे पूरी करने की तैयारी घर में चल रही थी लेकिन पुलिस दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया, जिससे रस्मे अधूरी रह गई।