रीवा

दो माह पूर्व मिली थी जान से मारने की धमकी, पटवारी के घर जाने को बोल कर गए, फिर…

मऊगंज थाने के बाईपास में हुई घटना फॉरेंसिक टीम पहुंची

रीवाMar 23, 2019 / 06:32 pm

Balmukund Dwivedi

Elderly death, murder charges

रीवा। संदिग्ध परिस्थितियों में शुक्रवार की सुबह एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। उनकी मौत पर परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया हैं। पुलिस ने घटनास्थल पर मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मऊगंज थाने के ग्राम पैपखार निवासी बैजनाथ द्विवेदी 60 वर्ष शुक्रवार की सुबह करीब 6 बजे पटवारी के घर जाने की बात बोल का निकले थे। करीब घंटे भर बाद 7.30 बजे वे बाईपास में सड़क के किनारे घायल अवस्था में पड़े मिले। स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल उनको उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहाँ से उनको संजय गांधी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।
हत्या का आरोप

इस घटना के बाद परिजनों ने उनकी हत्या का आरोप लगाया है जिसके बाद सीन ऑफ क्राइम यूनिट के वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. आरपी शुक्ला टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। उनके शरीर में कई जगह चोट के निशान थे। प्रथम दृष्टया पुलिस इस घटना को सड़क हादसा बता रही है तो दूसरी ओर परिजनों का कहना था कि उनका परिवार के कुछ लोगों से जमीनी विवाद चल रहा है जिन्होंने 2 माह पूर्व उनको जान से मारने की धमकी दी थी। सुबह वे झोला में जमीन से जुड़े दस्तावेज व 2000 लेकर गए थे जो घटना के बाद गायब हैं। परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शव का पीएम कराने से इंकार कर दिया जिसके बाद सबको संजय गांधी अस्पताल लाया गया है। घटनास्थल में मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Home / Rewa / दो माह पूर्व मिली थी जान से मारने की धमकी, पटवारी के घर जाने को बोल कर गए, फिर…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.