scriptबिजली बिल को लेकर विद्युत कंपनी ने दी यह व्यवस्था, हर महीने कम आएगा बिजली का बिल | electricity company,electricity bill news in rewa, big news in rewa | Patrika News

बिजली बिल को लेकर विद्युत कंपनी ने दी यह व्यवस्था, हर महीने कम आएगा बिजली का बिल

locationरीवाPublished: Oct 14, 2019 12:44:54 pm

Submitted by:

Lokmani shukla

विद्युत मीटर रीडिंग में शिकायतों पर अंकुश लगाने उपभोक्ता को स्मार्ट बिजली एप्प ने सेल्फ विद्युत मीटर रीडिंग का अप्शन विद्युत कंपनी ने दिया है। विद्युत मीटर रीडिंग की शिकायतों को लेकर फोटो युक्त मीटर रीडिंग की योजना बनाई है।

The electricity company gave this arrangement about the electricity bill, the electricity bill will come down every month

The electricity company gave this arrangement about the electricity bill, the electricity bill will come down every month,The electricity company gave this arrangement about the electricity bill, the electricity bill will come down every month,The electricity company gave this arrangement about the electricity bill, the electricity bill will come down every month

बिजली बिल को लेकर विद्युत कंपनी ने दी यह व्यवस्था, हर महीने कम आएगा बिजली का बिल
सत्यापन के उपरांत जारी होगा बिजली बिल
रीवा। विद्युत मीटर रीडिंग में शिकायतों पर अंकुश लगाने उपभोक्ता को स्मार्ट बिजली एप्प ने सेल्फ विद्युत मीटर रीडिंग का अप्शन विद्युत कंपनी ने दिया है। इसको अमल में लाने अब विद्युत कंपनी ने सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को अपने विद्युत मीटर की रीडिंग एप्प के माध्यम से लोड करने का निर्देश अधीक्षण यंत्री जीडी त्रिपाठी ने दिया है। इसके अतिरिक्त उपभोक्ताओं को 10 से 15 तारीख तक एप्प के माध्यम से सेल्फ विद्युत रीडिंग लेने की बात कही है।
बताया जा रहा है कि पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने विद्युत मीटर रीडिंग की शिकायतों को लेकर फोटो युक्त मीटर रीडिंग की योजना बनाई है। इसके बावजूद भी विंसगति नहीं दूर हो पा रही है। जहां उपभोक्तओं ने विद्युत रीडिंग समय पर नहीं आने से औसत बिल जारी हो रहे है। वहीं रीडिंग गलत फीड होने पर उपभोक्ता को परेशानी हो रही है। इसके लिए बिजली कपंनी ने स्मार्ट बिजली एप में सेल्फ फोटो मीटर रीडिंग का अप्शन दिया है। इसमें उपभोक्ता अपना आइवीआरएस नम्बर डालकर एप्प के माध्यम से रीडिंग फोटो खींचकर अपलोड कर सकता है। इसके बाद रीडिंग को बिल नम्बर एवं मीटर नम्बर का सत्यापन करने के बाद अधिकारी बिजली बिल जारी कर देगा। इसकों अमल में आने के लिए पहले अधिकारी कर्मचारियों को एप के माध्यम से विद्युत रीडिंग भेजना अनिवार्य किया है।
72 हजार उपभोक्ता
शहर क्षेत्र में 72 हजार उपभोक्ता है लेकिन इनमें 10 फीसदी उपभोक्ता भी इस सेवा का उपयोग नहीं कर रहे है। जबकि इससे उपभोक्ताओ की विद्युत रीडिंग की समस्या आसानी से दूर हो जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो