scriptविश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह में बड़े प्रदर्शन की तैयारी में कर्मचारी | Employees preparing for big demonstration in convocation at university | Patrika News

विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह में बड़े प्रदर्शन की तैयारी में कर्मचारी

locationरीवाPublished: Jan 21, 2020 06:49:21 pm

Submitted by:

Balmukund Dwivedi

लगातार उठाई जा रही मांगों पर प्रबंधन ने कार्रवाई नहीं की, जिसके चलते हैं नाराज

rewa

apsu rewa, reservation roster, daily wage employ

रीवा. अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में इनदिनों प्रबंधन और कर्मचारियों के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है। कुलपति एवं कुलसचिव से कर्मचारी संघ ने अपनी मांगें रखी हैं, उन्हें आश्वासन दिया गया था कि मांगों को पूरा किया जाएगा लेकिन अब तक कोईकार्रवाईनहीं की गई है। जिसके चलते अब कर्मचारियों ने नाराजगी जाहिर की है और विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ सीधे तौर पर टकराव की स्थिति में खड़े हो गए हैं। गत दिवस दीक्षांत समारोह की तैयारी के लिए विश्वविद्यालय परिसर में तोडफ़ोड़ कराईजा रही थी, जिसका विरोध कर्मचारियों की ओर से किया गया। कुलपति से मिलकर कर्मचारियों ने कहा कि उनकी समस्याएं जब आती हैं तो आर्थिक तंगी का हवाला दिया जाता है और फिजूल खर्ची दूसरी ओर की जा रही है। कुलपति ने आश्वासन दिया था कि कर्मचारियों की लंबित मांगों का निराकरण किया जाएगा। इसके बावजूद प्रबंधन की ओर से कर्मचारी संघ को कोई सूचना मांगें पूरी होने के संबंध में नहीं दी गई है। विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष बुद्धसेन पटेल ने बताया कि कुलपति के आश्वासन के चलते कर्मचारियों का प्रदर्शन रुका है। एक दिन और प्रशासन के निर्णय का इंतजार करेंगे, यदि कोई समाधान कर्मचारियों की समस्याओं पर नहीं होता तो सीधे विरोध प्रदर्शन करेंगे। पटेल ने कहा कि जल्द ही विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ आमसभा बुलाकर आगामी 28 जनवरी को होने वाले दीक्षांत समारोह का बहिष्कार करने और राज्यपास के सामने प्रदर्शन का प्रस्ताव रखेंगे। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के अधिकारी जानबूझकर कर्मचारियों की मांगों को लंबित रखने का प्रयास कर रहे हैं। कर्मचारियों की ओर से दीक्षांत समारोह के बहिष्कार की चेतावनी के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन भी परेशान है। कुलपति ने इस संबंध में अधिकारियों से चर्चाकी हैऔर कहा हैकि जो भी प्राथमिक समस्याएं हैं उन्हें तत्काल हल किया जाए और अन्य समस्याएं बाद में निपटाई जाएंगी। बताया गया है कि कर्मचारी संघ का प्रतिनिधि मंडल एक बार फिर कुलपति से मिलेगा और अपने आगामी आंदोलन के बारे में भी बताएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो